Varanasi Weather: हिमालय से आ रहीं ठंडी हवाएं बंद, धूल व धुएं से बढ़ गया प्रदूषण, कोहरे जैसी स्थितियां तैयार

Varanasi Weather News: वाराणसी में मौसम में बदलाव दिखने लगा है। हिमालय से आ रहीं ठंडी हवाएं बंद हो गई हैं। वहीं धूल व धुएं से प्रदूषण बढ़ गया। ऐसे में अब जिले में कोहरे जैसी स्थितियां तैयार हो रही हैं।

बीते कई दिनों से आ रही हिमालय की ठंडी हवा का असर खत्म हो गया है लेकिन प्रदूषण बरकरार है। मंगलवार को पूरे दिन धूप निकली रही और हवा बिल्कुल ही नहीं चली लेकिन अर्दली बाजार के आसपास पीएम 10 यानी धूल कणों का स्तर 212 पीपीएम तक पहुंच गया था। वहीं पीएम 2.5 यानी धुएं का स्तर 190 अंक रहा। दूसरी ओर अब बनारस में कोहरे जैसी स्थितियां तैयार हो रही हैं। भोर में किसी भी दिन कोहरा दिख सकता है। हालांकि रात 11 बजे के बाद धुंध पड़ रही है। मंगलवार को जिले का न्यूनतम तापमान सामान्य से 4 डिग्री नीचे 10.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
चार दिनों तक तापमान में हो सकती है बढ़ोतरी
लखनऊ स्थित यूपी आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ विज्ञानी डॉ. अतुल कुमार सिंह ने बताया कि प्रदेश में कोई भी मौसम तंत्र सक्रिय नहीं है। कुछ दिनों से आंशिक शीत लहर की स्थितियां भी समाप्त हो गई हैं। 4 दिनों तक तापमान में संभावित 1-2 डिग्री सेल्सियस की आंशिक बढ़ोतरी हो सकती है।
सप्ताह भर से यलो जोन
बनारस की हवा सप्ताह भर से प्रदूषण के यलो जोन जोन में बनी हुई है। मंगलवार को एक्यूआई इंडेक्स 129 अंक रहा। सोमवार के मुकाबले यह दो अंक कम रहा। मंगलवार को शहर के तीन ही प्रदूषक मापी स्टेशन सक्रिय रहे। 143 एक्यूआई के चलते सबसे प्रदूषित अर्दली बाजार रहा।
