Shahjahanpur News: आवास विकास में सांड़ के हमले से दादी-पोती घायल

शाहजहांपुर में बरेली मोड़ स्थित आवास विकास कॉलोनी में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब घर के बाहर टहल रही दादी और पोती पर अचानक एक सांड़ ने हमला कर दिया। हमले में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गईं। स्थानीय लोगों ने तुरंत उन्हें राजकीय मेडिकल कॉलेज पहुँचाया, जहां उनका इलाज जारी है।
घटना 17 नवंबर की है। कॉलोनी के मकान नंबर 5/15 में रहने वाली 67 वर्षीय सुषमा वर्मा अपनी दो वर्षीय पोती श्रीनिका वर्मा को घर के बाहर घुमाने निकली थीं। तभी अचानक एक छुट्टा सांड़ तेज रफ्तार से उनकी तरफ आया और दोनों को पटक दिया। आसपास मौजूद लोगों ने काफी मशक्कत के बाद सांड़ को भगाया।
हादसे में सुषमा की पसलियों में चोट आई है, जबकि छोटी श्रीनिका के चेहरे पर गहरी चोटें बताई जा रही हैं।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि आवास विकास कॉलोनी में पिछले कुछ महीनों से छुट्टा पशुओं और बंदरों का आतंक बढ़ गया है। लोग घर से बाहर निकलने में भी डर महसूस करते हैं।
निवासियों के अनुसार, लगभग हर दूसरे दिन कोई न कोई घायल होता है लेकिन न तो नगर निगम और न ही आवास एवं विकास परिषद की ओर से अब तक कोई ठोस कार्रवाई की गई है।
कॉलोनी के उज्ज्वल शर्मा, मुनीष आर्या, पवन गुप्ता, सुरेंद्र कुमार, कुलदीप सिंह, अमित सिंह, कामाक्षी वर्मा, प्रवीण सक्सेना और कीर्ती सक्सेना सहित कई लोगों ने डीएम से तुरंत हस्तक्षेप की मांग की है।
पार्षद सिद्धार्थ शुक्ला ने भी आश्वासन दिया है कि नगर आयुक्त से बातचीत कर जल्द ही कॉलोनी में घूम रहे छुट्टा पशुओं को पकड़वाया जाएगा, ताकि ऐसी घटनाओं पर रोक लगाई जा सके।
WhatsApp us