Abohar: कहासुनी के बाद लोहे की रॉड मारकर पत्नी की हत्या, मानसिक ताैर पर परेशान रहता था आरोपी

नालंदा जिले में हुए दिल दहला देने वाले हत्या के मामले का पुलिस ने 48 घंटे के भीतर पर्दाफाश कर दिया है। दो दिन पहले गांव के बधार में लगभग 25 वर्षीय युवक का शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई थी।
डीएसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि मामले की जांच तेज गति से की गई और तकनीकी साक्ष्यों की मदद से चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। शुरुआती जांच में हत्या की वजह अवैध संबंध सामने आई है।
क्या था पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक मृतक युवक और गांव की एक विवाहित महिला के बीच पिछले एक साल से प्रेम संबंध चल रहे थे। घटना वाली रात दोनों खेत की ओर गए थे। इसी दौरान महिला के परिजनों को दोनों के बारे में भनक लग गई। परिजन अचानक वहां पहुंच गए और युवक को बुरी तरह पीटा। मारपीट इतनी गंभीर थी कि युवक की मौके पर ही मौत हो गई। आरोपी शव को वहीं छोड़कर फरार हो गए।
ऐसे खुला राज
पुलिस ने तकनीकी जांच की मदद से घटनाक्रम की कड़ियां जोड़नी शुरू कीं। मृतक के मोबाइल की कॉल डिटेल्स खंगाली गईं, जिसमें महिला को की गई अंतिम कॉल महत्वपूर्ण सुराग साबित हुई। लंबे समय से चल रही बातचीत का रिकॉर्ड देखने के बाद पुलिस महिला के घर पहुंची और वहीं से चारों आरोपियों को दबोच लिया। पूछताछ में सभी ने अपना अपराध कबूल कर लिया।
परिवार का दावा
मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया है कि वे पूरे गांव में अकेले अलग समुदाय से आते हैं और इसी वजह से आए दिन तनाव रहता था। परिवार का कहना है कि इसी पारिवारिक और सामाजिक तनाव ने इस घटना को जन्म दिया।
