लुधियाना में कारोबारी से लूट की कोशिश: फैक्टरी में घुसे नकाबपोश लुटेरे, हाथापाई के बाद हुए फरार

लुधियाना के दरेसी ग्राउंड इलाके में उस समय सनसनी फैल गई जब शिमला गारमेंट्स फैक्टरी में दो नकाबपोश बदमाश फिल्मी स्टाइल में घुस आए। मंगलवार देर शाम हुई इस घटना में दोनों लुटेरों ने सबसे पहले गेटमैन को पिस्तौल दिखाकर डराया और फिर सीधे फैक्टरी मालिक हरप्रीत सिंह के ऑफिस में जा पहुँचे।
अंदर घुसते ही आरोपियों ने हरप्रीत सिंह पर पिस्तौल तान दी और उसे धमकाकर लूट का प्रयास किया। लेकिन कारोबारी ने हिम्मत दिखाते हुए शोर मचा दिया और विरोध करना शुरू कर दिया। इसके बाद दोनों हमलावरों के साथ उसकी हाथापाई हो गई। झड़प में हरप्रीत को हल्की चोटें भी आईं। जैसे ही फैक्टरी के कर्मचारी मौके पर दौड़े, आरोपी बिना कुछ लूटे पिस्तौल लहराते हुए बाइक पर फरार हो गए।
पूरी वारदात फैक्टरी में लगे सीसीटीवी कैमरों में रिकॉर्ड हो गई है। घटना की जानकारी मिलते ही थाना दरेसी की पुलिस तुरंत फैक्टरी पहुँच गई और सीसीटीवी फुटेज अपने कब्जे में ले ली। पुलिस ने हरप्रीत सिंह के बयान दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। आसपास के कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि हथियारबंद नकाबपोशों की पहचान कर उन्हें जल्द गिरफ्तार किया जा सके।
