Bhopal News: कैफे पर नकाबपोशों का हमला, दो मिनट में जमकर तोड़फोड़; आरोपियों की तलाश में तीन थानों की पुलिस

मिसरोद क्षेत्र में मंगलवार शाम कैफे में हुई तोड़फोड़ की वारदात अब आपसी रंजिश की ओर इशारा कर रही है। कैफे में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद पुलिस ने प्राथमिक रूप से माना है कि यह हमला किसी पुरानी दुश्मनी का नतीजा हो सकता है, क्योंकि घटना में लूटपाट जैसी कोई गतिविधि दिखाई नहीं दे रही।
घटना के दौरान 20 से अधिक नकाबपोश युवक कुछ ही क्षणों में कैफे के अंदर घुसे और हथियारों के साथ जमकर तोड़फोड़ करने के बाद भाग निकले। इनके पीछे मिसरोद, बागसेवनिया और कटारा हिल्स थानों की संयुक्त पुलिस टीमों को लगाया गया है। सीसीटीवी में साफ दिख रहा है कि हमलावरों ने कैफे के स्टाफ को न तो धमकाया और न ही किसी तरह की छीना-झपटी की।
मिसरोद थाना प्रभारी संदीप पवार ने बताया कि शुरुआती जांच में स्पष्ट हो गया है कि वारदात का मकसद नुकसान पहुंचाना था, न कि चोरी। हमलावर सीधे कैफे में घुसे और कुछ ही मिनटों में सबकुछ तहस-नहस कर बाहर निकल गए। इस वजह से पुलिस बदले की भावना से जुड़े एंगल पर ज्यादा ध्यान दे रही है।
कैफे संचालक सक्षम गिरि ने दर्ज कराई एफआईआर में तीन युवकों—योगीराज, निखिल और अभिषेक—को संदिग्ध बताया है। इनमें से दो को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। हालांकि संचालक ने यह स्पष्ट नहीं किया कि आखिर विवाद किस बात का था।
पुलिस का कहना है कि हमलावरों के चेहरे कपड़े से ढके हुए थे, जिससे पहचान में मुश्किलें आ रही हैं। बावजूद इसके, आसपास के सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग से कुछ अहम सुराग मिले हैं और तीनों थानों की टीमें उन पर काम कर रही हैं। जांच अधिकारी के मुताबिक, यह पता लगाया जा रहा है कि यह हमला हालिया रंजिश का परिणाम था या किसी पुराने विवाद की कड़ी। पुलिस का दावा है कि हमलावर जल्द ही पकड़ में आ जाएंगे।
