Prayagraj : देर रात रेस्टूरेंट में लगी भीषण आग, तेज धमाके के साथ फटे सिलिंडर, मलबे के ढेर में तब्दील हुए सामान

प्रयागराज (कीडगंज):
शहर के कीडगंज थाना क्षेत्र के बैरहना स्थित निधि कैफे रेस्टोरेंट में शुक्रवार तड़के भीषण आग लग गई। घटना सुबह करीब साढ़े तीन बजे की बताई जा रही है। आग लगने के दौरान रेस्टोरेंट में रखा गैस सिलिंडर फट गया, जिससे पूरा रेस्टोरेंट मलबे में तब्दील हो गया।
🚒 आग से मचा हड़कंप, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू
आग लगते ही आसपास के इलाकों में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचना दी।
कुछ ही देर में फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
🔎 प्रारंभिक जांच में शॉर्टसर्किट से आग की आशंका
थाना प्रभारी कीडगंज के अनुसार, प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्टसर्किट बताया गया है। सौभाग्य से समय रहते राहत कार्य शुरू हो जाने से कोई जनहानि नहीं हुई।
हालांकि रेस्टोरेंट के अंदर रखा फर्नीचर, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और अन्य सामान जलकर खाक हो गया।
👥 मौके पर जुटी भीड़
घटना के बाद सुबह तक इलाके में भारी भीड़ जमा रही। लोगों ने बताया कि आग की लपटें दूर से दिखाई दे रही थीं और धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग घरों से बाहर निकल आए थे।
⚠️ जांच जारी
फिलहाल पुलिस और फायर विभाग की टीम आग लगने के सटीक कारणों की जांच कर रही है। वहीं, रेस्टोरेंट मालिक को आग से लाखों रुपये के नुकसान की आशंका है।
