Planet News India

Latest News in Hindi

मुरादाबाद: पति का आगरा निवासी युवती से चक्कर, शिक्षिका पत्नी को कर रहा प्रताड़ित, पुलिस ने कर दी यह कार्रवाई

मुरादाबाद: पति का आगरा निवासी युवती से चक्कर, शिक्षिका पत्नी को कर रहा प्रताड़ित, पुलिस ने कर दी यह कार्रवाई
मुरादाबाद: पति का आगरा निवासी युवती से चक्कर, शिक्षिका पत्नी को कर रहा प्रताड़ित, पुलिस ने कर दी यह कार्रवाई

मुरादाबाद (मझोला):
मझोला क्षेत्र की रहने वाली एक शिक्षिका ने अपने पति, सास और दो ननदों के खिलाफ उत्पीड़न और मारपीट का केस दर्ज कराया है। पीड़िता का आरोप है कि उसका पति एक युवती से प्रेम संबंध के कारण उससे दूरी बना रहा है और लगातार मानसिक एवं शारीरिक उत्पीड़न कर रहा है।मुरादाबाद: पति का आगरा निवासी युवती से चक्कर, शिक्षिका पत्नी को कर रहा प्रताड़ित, पुलिस ने कर दी यह कार्रवाई

👩‍🏫 शिक्षिका की तैनाती कुंदरकी ब्लॉक में

पीड़िता ने बताया कि वह कुंदरकी ब्लॉक के एक प्राथमिक विद्यालय में शिक्षिका के पद पर तैनात है। उसकी शादी 25 फरवरी 2020 को संभल जिले के नवादा सरायतरीन निवासी युवक से हुई थी। शादी के बाद से ही पति, ननद और सास उसके साथ अभद्रता करते रहे।

💔 पति की प्रेमिका से बढ़ी दूरियां

शिक्षिका ने बताया कि उसके पति के संबंध आगरा निवासी एक युवती से हैं, जो फिलहाल अमरोहा में रहती है। पति उसी के चक्कर में उसे और उसकी साढ़े तीन साल की बेटी को साथ रखने से इनकार कर रहा है।

🥺 मारपीट का आरोप

पीड़िता का आरोप है कि 28 अक्तूबर को उसकी सास और ननदें उसके कमरे में आईं और गाली-गलौज कर मारपीट की।
सीओ सिविल लाइंस कुलदीप गुप्ता ने बताया कि तहरीर के आधार पर पति, सास और दो ननदों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

💰 दहेज उत्पीड़न के मामले में छह लोगों पर केस दर्ज

डिलारी:
इसी तरह डिलारी क्षेत्र की एक महिला ने अपने पति और ससुराल पक्ष के छह सदस्यों पर दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाया है।

पीड़िता ने बताया कि उसकी शादी 18 अप्रैल 2024 को भगतपुर क्षेत्र के निवासी सुशांत कुमार से हुई थी। शादी के कुछ समय बाद ही पति और ससुराल वाले 20 लाख रुपये नकद और एक कार की मांग करने लगे।

महिला ने आरोप लगाया कि ननद ने उसे चूल्हे में धक्का देने की कोशिश की, जबकि पति ने उसकी फोटो वायरल करने की धमकी दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर सुशांत कुमार, महेंद्र सिंह, कमलेश देवी, निशांत चौधरी, अर्चना और अनुराग के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू की है।

Shikha Bhardwaj
Author: Shikha Bhardwaj

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *