Planet News India

Latest News in Hindi

Kangra News: भागसूनाग वाटर फॉल में डूबने से किन्नौर के युवक की मौत

Kangra News: भागसूनाग वाटर फॉल में डूबने से किन्नौर के युवक की मौत
Kangra News: भागसूनाग वाटर फॉल में डूबने से किन्नौर के युवक की मौत

धर्मशाला। पर्यटन नगरी धर्मशाला के प्रसिद्ध भागसूनाग वाटरफॉल में वीरवार दोपहर एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें किन्नौर निवासी एक युवक की डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान ऋतिक कुमार (25) पुत्र टेक चंद, निवासी बरांग गांव, तहसील कल्पा, जिला किन्नौर के रूप में हुई है।Kangra News: भागसूनाग वाटर फॉल में डूबने से किन्नौर के युवक की मौत

जानकारी के अनुसार, ऋतिक अपने दोस्त शशांक पुत्र जगमोहन, निवासी बरांग, किन्नौर के साथ धर्मशाला-मैक्लोडगंज घूमने आया था। दोनों वीरवार दोपहर भागसूनाग झरने पर नहा रहे थे, तभी यह हादसा हुआ।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ऋतिक झरने में काफी आगे तक चला गया, जबकि आसपास मौजूद लोगों ने उसे मना भी किया। पानी गहरा होने के कारण वह अचानक डूब गया और बाहर नहीं निकल सका।

दोपहर करीब 1 बजे पुलिस को घटना की सूचना मिली। मैक्लोडगंज थाना पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया, लेकिन तब तक युवक की मौत हो चुकी थी। शव को धर्मशाला अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए रखा गया है।

एएसपी कांगड़ा बीर बहादुर ने बताया कि पुलिस ने गवाहों के बयान दर्ज कर लिए हैं और मामले की जांच जारी है। मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है।

Shikha Bhardwaj
Author: Shikha Bhardwaj

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *