ऊना। पुलिस थाना हरोली के अंतर्गत कुठारबीत क्षेत्र में एसआईयू (स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट) टीम ने शुक्रवार शाम बड़ी कार्रवाई करते हुए एक महिला और पुरुष को चूरा पोस्त (डोडा पोस्त) के साथ गिरफ्तार किया है। टीम ने आरोपियों के कब्जे से 2.4 किलोग्राम नशे वाला पदार्थ बरामद किया है।![]()
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान कुलविंद्र कौर और चंचल सिंह, निवासी कांटे (पालकवाह), डाकघर भदौड़ी, तहसील हरोली के रूप में हुई है।
जानकारी के मुताबिक, एसआईयू टीम गश्त के दौरान कुठारबीत वर्षाशालिका के पास पहुंची, जहां एक बाइक के पास एक महिला और पुरुष खड़े दिखाई दिए। महिला के हाथ में एक बैग था जो उसने बाइक पर टिका रखा था। टीम को दोनों संदिग्ध लगे और जब बैग की तलाशी ली गई, तो उसमें एक पॉलिथीन में भरा 2.4 किलो चूरा पोस्त मिला।
इसके बाद टीम ने मौके पर ही दोनों को पकड़ लिया और नशे का सामान जब्त कर लिया।
पुलिस अधीक्षक अमित यादव ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि दोनों नशे की यह खेप कहां से लेकर आए थे और इसे कहां सप्लाई किया जाना था।
WhatsApp us