Planet News India

Latest News in Hindi

Lucknow News: अवैध वर्कशॉप में लगी आग 12 धमाकों से दहल उठे लोग

Lucknow News: अवैध वर्कशॉप में लगी आग 12 धमाकों से दहल उठे लोग
Lucknow News: अवैध वर्कशॉप में लगी आग 12 धमाकों से दहल उठे लोग

लखनऊ। राजधानी के गुडंबा थाना क्षेत्र में बृहस्पतिवार दोपहर उस समय हड़कंप मच गया जब कल्याणपुर स्थित मारुति सुजुकी नेक्सा वर्कशॉप में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और एक के बाद एक 12 धमाकों ने पूरे इलाके को दहला दिया। हादसे में दो कारें और करीब दो करोड़ रुपये का सामान जलकर राख हो गया। राहत की बात यह रही कि किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।Lucknow News: अवैध वर्कशॉप में लगी आग 12 धमाकों से दहल उठे लोग

जानकारी के अनुसार, सीतापुर रोड स्थित मौसमबाग कॉलोनी निवासी अश्वनी वर्मा की बीके मोटर्स नाम से कार वर्कशॉप है। वर्कशॉप में 12 कर्मचारी कार्यरत हैं। दोपहर दो बजे के करीब सभी कर्मचारी लंच पर गए थे, तभी लगभग 2:15 बजे पड़ोसी निर्वाण हॉस्पिटल के कर्मचारियों ने वर्कशॉप से उठते धुएं और लपटों को देखा।

सूचना पर दमकल और पुलिस की टीमें मौके पर पहुंचीं। इस बीच वर्कशॉप में रखे इंजन ऑयल, मोबिल ऑयल और डीज़ल से भरे ड्रम आग की चपेट में आने से लगातार धमाके होने लगे। कुछ ही मिनटों में आग इतनी भयंकर हो गई कि आसपास के लोगों को सांस लेने में दिक्कत होने लगी।

एफएसओ इंदिरानगर केके सिंह और एफएसओ बीकेटी अपनी टीमों के साथ मौके पर पहुंचे और आग बुझाने में जुट गए। ज्वलनशील पदार्थों के कारण आग तेजी से फैलती रही, जिसके बाद फायर स्टेशन हजरतगंज, गोमतीनगर और सरोजनीनगर से आठ अतिरिक्त फायर टेंडर बुलाए गए।

करीब ढाई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पाया गया। इस दौरान वर्कशॉप की दीवारों में दरारें आ गईं और कई मशीनें जलकर खाक हो गईं। टीमों ने तीन भागों में बंटकर काम किया — दो टीमों ने बीए (Breathing Apparatus) लगाकर अंदर प्रवेश किया और छह कारों को बाहर निकाला, जबकि तीसरी टीम बाहर से आग बुझाने में जुटी रही।

एफएसओ ने बताया कि वर्कशॉप में फायर एनओसी नहीं थी, केवल कुछ अग्निशमन यंत्र रखे गए थे। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। वर्कशॉप में केवल एक ही प्रवेश और निकास मार्ग था, जिससे खतरा और बढ़ सकता था। यदि उस समय कर्मचारी मौजूद होते, तो बड़ा हादसा होना तय था।

घटना में डॉ. प्रांजल अग्रवाल की एसयूवी कार और एक अन्य वाहन पूरी तरह जल गए।
मालिक अश्वनी वर्मा के भाई रामचंद्र प्रसाद वर्मा ने बताया कि आग से करीब दो करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।

Shikha Bhardwaj
Author: Shikha Bhardwaj

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *