Shahjahanpur News: बाइक खाई में गिरने से तीन युवक गंभीर घायल


शनिवार शाम करीब 4 बजे नरसू नगला गांव के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार में जा रही एक बाइक अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में जा गिरी।
हादसे में बिहारीपुर मुड़िया निवासी मोरपाल, मोहल्ला मुस्तफाबाद निवासी वीरू और राजीव गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे और तीनों घायलों को बाहर निकाला।
ग्रामीणों की मदद से सभी को तिलहर सीएचसी (Community Health Centre) पहुंचाया गया। वहां मौजूद डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद वीरू और राजीव की हालत चिंताजनक देखते हुए उन्हें राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।
घायल मोरपाल ने बताया कि वह अपने दोस्तों के साथ किसी काम से नरसू नगला जा रहे थे। जैसे ही गांव के मोड़ के पास पहुंचे, बाइक अचानक फिसल गई और खाई में गिर गई।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और घायलों के परिजनों को सूचना दे दी गई है।