जैसलमेर-जोधपुर हाईवे पर चलती बस में लगी भीषण आग! खिड़कियां तोड़कर कूदे यात्री, 15 लोग झुलसे”

जैसलमेर-जोधपुर हाईवे पर चलती बस में लगी भीषण आग! खिड़कियां तोड़कर कूदे यात्री, 15 लोग झुलसे”
जैसलमेर-जोधपुर हाईवे पर चलती बस में लगी भीषण आग! खिड़कियां तोड़कर कूदे यात्री, 15 लोग झुलसे”

Jaisalmer Road Accident: जैसलमेर-जोधपुर हाईवे पर चलती बस में अचानक लगी आग से अफरातफरी मच गई। हादसे में तीन बच्चों और चार महिलाओं समेत 15 यात्री झुलस गए। दमकल ने आग पर काबू पाया, जबकि गंभीर घायलों को जोधपुर रेफर किया गया।

जैसलमेर-जोधपुर हाईवे पर चलती बस में लगी भीषण आग! खिड़कियां तोड़कर कूदे यात्री, 15 लोग झुलसे”

जैसलमेर से जोधपुर जा रही एक निजी बस मंगलवार दोपहर अचानक भीषण आग की चपेट में आ गई। हादसे में तीन बच्चों और चार महिलाओं समेत करीब 15 यात्री झुलस गए। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि गंभीर रूप से झुलसे यात्रियों को जोधपुर रेफर किया गया है।

चलती बस में उठने लगा धुआं, मिनटों में आग ने वाहन को जकड़ा
जानकारी के मुताबिक, यह घटना दोपहर करीब 3:30 बजे जैसलमेर-जोधपुर हाईवे पर थईयात गांव के पास हुई। बस में कुल 57 यात्री सवार थे। जानकारी के अनुसार, बस रोजाना की तरह दोपहर 3 बजे जैसलमेर से जोधपुर के लिए रवाना हुई थी। करीब 20 किलोमीटर चलने के बाद अचानक बस के पिछले हिस्से से धुआं उठने लगा। इससे पहले कि चालक या यात्री कुछ समझ पाते, आग ने पूरे वाहन को अपनी चपेट में ले लिया।

खिड़कियां तोड़कर यात्रियों ने बचाई जान, ग्रामीणों ने की मदद
आग लगते ही बस में चीख-पुकार मच गई और यात्री जान बचाने के लिए खिड़कियां तोड़कर बाहर कूदने लगे। कई यात्रियों के कपड़े और सामान जल गए। सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण और राहगीर मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू किया। दमकल विभाग और पुलिस को भी सूचना दी गई।

Jaisalmer Road Accident: Bus Catches Fire 15 Passengers Injured Highway Jodhpur News in Hindi

दमकल ने मशक्कत के बाद बुझाई आग, शॉर्ट सर्किट की आशंका
दमकल की गाड़ियां कुछ ही देर में मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। पुलिस के अनुसार, आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। प्रारंभिक तौर पर माना जा रहा है कि बस के इंजन या वायरिंग में शॉर्ट सर्किट से आग लगी हो सकती है।

कई यात्री गंभीर रूप से झुलसे, दो लोग जोधपुर रेफर
हादसे में यात्रियों के चेहरे, हाथ-पैर और शरीर के कई हिस्से बुरी तरह झुलस गए। गंभीर रूप से घायल ओमाराम भील (30) निवासी लाठी को जोधपुर रेफर किया गया है। वहीं, इमामत (30) और उसका बेटा यूनूस भी आग की चपेट में आए हैं, जिनका इलाज जोधपुर के अस्पताल में चल रहा है।

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914,8882338317

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *