Sidhi News: 15 दिन पहले खरीदी थी सेकंड हैंड कार, घर से कुछ दूर जाते ही हो गया हादसा, चालक ने कूदकर बचाई जान


जिले के मझौली थाना अंतर्गत ग्राम ताला में शुक्रवार शाम पुलिया के पास कोरियाई मोहल्ले की तरफ से आ रही कार अचानक अनियंत्रित होकर तालाब में जा गिरी। हादसा शाम करीब 5:30 बजे का बताया जा रहा है। गाड़ी चला रहे युवक ने समझदारी दिखाते हुए समय रहते बाहर निकलकर अपनी जान बचा ली।
जानकारी के मुताबिक तालाब में गिरी कार जगराम ताला निवासी अनिल सोनी की है। अनिल ने करीब पंद्रह दिन पहले ही यह सेकंड हैंड फोर-व्हीलर खरीदी थी। यह उनका पहला चार पहिया वाहन था। गांव के ही राकेश व्यास ने बताया कि अनिल अभी नए-नए ड्राइविंग सीख रहे थे और वाहन चलाने में पूरी तरह निपुण नहीं थे। बताया जा रहा है कि हादसे के समय वे अपने घर से मुख्य मार्ग की ओर मझौली जाने के लिए निकले थे, तभी अचानक कार का नियंत्रण बिगड़ गया और वह तालाब में जा घुसी।
गनीमत यह रही कि हादसे के दौरान कार में अनिल के अलावा कोई अन्य सवार नहीं था, वरना बड़ी अनहोनी हो सकती थी। कार के तालाब में गिरने की सूचना गांव में तेजी से फैल गई और मौके पर भीड़ जुट गई। ग्रामीणों ने तुरंत मदद की, जिससे अनिल सुरक्षित बाहर निकल पाए। हालांकि कार पूरी तरह पानी में धंस गई, जिसे निकालने की कोशिश देर रात तक जारी रही।
वहीं इस पूरे मामले को लेकर जब मझौली थाना प्रभारी विशाल शर्मा से बात की गई तो उन्होंने कहा कि अभी तक थाने में ऐसी किसी घटना की आधिकारिक जानकारी नहीं पहुंची है और न ही किसी व्यक्ति के घायल होने की खबर सामने आई है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि जैसे ही घटना से संबंधित कोई शिकायत या सूचना दर्ज होगी, मामले की जांच की जाएगी।