Uttarakhand Road Accident: मां की दवा लेकर घर लौट रहे युवक को ट्रक ने कुचला, सिर के चीथड़े उड़े; भागा चालक


हल्द्वानी। शहर के रामपुर रोड पर मंगलवार दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसे में 39 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गई। युवक अस्पताल से अपनी मां की दवा लेकर लौट रहा था, तभी पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि युवक के सिर के चीथड़े उड़ गए।
अस्पताल से मां की दवा लेकर लौट रहा था बेटा
जानकारी के अनुसार, रावतनगर बिंदुखत्ता निवासी जगमोहन सूंठा (39) पुत्र देवीदत्त बैंक की कैश वैन चलाने का कार्य करता था।
मंगलवार दोपहर करीब एक बजे वह सुशीला तिवारी अस्पताल से मां की दवा लेकर बाइक से घर लौट रहा था। इसी दौरान रामपुर रोड स्थित मारुति शोरूम के पास पीछे से आए तेज रफ्तार 10 टायरा ट्रक ने उसकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर लगते ही जगमोहन सड़क पर गिर पड़ा और अनियंत्रित ट्रक का पहिया उसके सिर पर चढ़ गया। हादसे की भयावहता देखकर आसपास के लोग सहम गए।
चालक ट्रक छोड़कर फरार
दुर्घटना के बाद ट्रक चालक वाहन को कुछ दूरी पर खड़ा कर मौके से फरार हो गया। राहगीरों की सूचना पर टीपीनगर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
सीसीटीवी फुटेज से मिली सुराग
पुलिस ने आसपास लगे CCTV कैमरों की जांच की, जिसमें हादसे की पूरी तस्वीर सामने आई। फुटेज के आधार पर पुलिस ने उस ट्रक की पहचान कर ली है, जो घटना में शामिल था।
स्थानीय वाहन स्वामी को पूछताछ के लिए टीपीनगर चौकी बुलाया गया है।
पुलिस कर रही जांच
कोतवाल अमर चंद्र शर्मा ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है और वाहन चालक की तलाश की जा रही है। फिलहाल परिजनों की ओर से तहरीर नहीं दी गई है।