Rajasthan News: शादी समारोह में रास्ता देने को लेकर विवाद, हिंसक झड़प में बदली कहासुनी; हिरासत में छह लोग

Rajasthan News: शादी समारोह में रास्ता देने को लेकर विवाद, हिंसक झड़प में बदली कहासुनी; हिरासत में छह लोग
Rajasthan News: शादी समारोह में रास्ता देने को लेकर विवाद, हिंसक झड़प में बदली कहासुनी; हिरासत में छह लोग

जोधपुर। नागोरी गेट क्षेत्र में मंगलवार रात एक शादी समारोह के बाहर मामूली विवाद ने बड़ा रूप ले लिया। जानकारी के अनुसार, रास्ता देने को लेकर दो पक्षों के बीच कहासुनी हुई जो कुछ ही देर में मारपीट में बदल गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हालात पर नियंत्रण पाया।Rajasthan News: शादी समारोह में रास्ता देने को लेकर विवाद, हिंसक झड़प में बदली कहासुनी; हिरासत में छह लोग

पुलिस अधिकारियों ने मौके पर संभाला मोर्चा

घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस आयुक्त ओमप्रकाश देर रात तक हालात की निगरानी करते रहे। वहीं, एडीसीपी वीरेंद्र सिंह के नेतृत्व में प्रशिक्षु आईपीएस प्रतीक सिंह, इंस्पेक्टर किशनलाल बिश्नोई, राजीव भादू और महामंदिर थाना प्रभारी देवेंद्र सिंह सहित पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को शांत कराया।

अधिकारियों ने साफ कहा कि किसी को भी कानून हाथ में नहीं लेने दिया जाएगा। दोषियों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

छह युवक हिरासत में, वाहन जब्त

तेज कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आसिफ, नदीम, इमरान (छोटू खान का पुत्र), समीर, अमन, और इमरान (असगर अली का पुत्र) को हिरासत में लिया है।
ये गिरफ्तारी स्वप्निल मिश्रा की रिपोर्ट के आधार पर हुई, जिसमें मारपीट और सार्वजनिक शांति भंग करने के आरोप लगाए गए हैं।

पुलिस ने घटनास्थल से एक थार गाड़ी जब्त की है, जो विवाद में शामिल बताई जा रही है। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज की मदद से अन्य आरोपियों की पहचान कर रही है।

इलाके में शांति, निगरानी बढ़ाई गई

फिलहाल नागोरी गेट क्षेत्र में माहौल शांत है, लेकिन एहतियात के तौर पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।
पुलिस आयुक्त ने बताया कि आगामी आयोजनों के दौरान शादी समारोह स्थलों पर निगरानी बढ़ाई जाएगी, ताकि इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।

Shikha Bhardwaj
Author: Shikha Bhardwaj

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *