Fatehpur News: खड़े वाहन में पीछे से घुसी डीसीएम, चालक की मौत

Fatehpur News: खड़े वाहन में पीछे से घुसी डीसीएम, चालक की मौत
Fatehpur News: खड़े वाहन में पीछे से घुसी डीसीएम, चालक की मौत

अल्लीपुर (फतेहपुर)। मलवां थाना क्षेत्र के सौंरा ओवरब्रिज पर बुधवार देर रात बड़ा हादसा हो गया। तेज रफ्तार डीसीएम सड़क किनारे खड़े वाहन में जा घुसी, जिससे चालक की मौके पर ही मौत हो गई।

DCM rammed into a truck parked on the highway from behind | हाईवे पर खड़े  ट्रक में पीछे से घुसी डीसीएम: केबिन में फंसे चालक की मौत, प्रयागराज से  कानपुर जाते समय हादसा - Fatehpur News | Dainik Bhaskar

मृतक की पहचान गणेशपाल पुत्र राम आसरे, निवासी चंदई मजरे तिलौली पोस्ट मऊ जिला चित्रकूट के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, गणेशपाल शंकरगढ़ से कबाड़ लादकर कानपुर जा रहा था। जैसे ही वह सौंरा ओवरब्रिज पर पहुंचा, उसे सड़क किनारे खड़ा वाहन दिखाई नहीं दिया और उसकी डीसीएम सीधे उसमें जा टकराई।

तेज धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और चालक को बाहर निकालने की कोशिश की। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल चालक को अस्पताल ले जाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

परिजनों को सूचना देकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। मृतक के पारिवारिक भाई रामआसरे ने बताया कि गणेशपाल की खुद की गाड़ी थी और वह लंबे समय से खुद ही उसे चला रहा था।

थानाध्यक्ष मलवां राजकिशोर ने बताया कि हादसे की जांच सीसीटीवी फुटेज से कराई जाएगी। साथ ही सड़क पर लापरवाही से वाहन खड़ा करने वाले चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Shikha Bhardwaj
Author: Shikha Bhardwaj

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *