Fatehpur: नलकूप पर सो रहे किसान की धारदार हथियार से हत्या, लहूलुहान में हालत में था शव…मोपेड बाइक भी गायब

फतेहपुर जिले के असोथर थाना क्षेत्र में एक बुजुर्ग किसान की संदिग्ध परिस्थितियों में हत्या कर दी गई। कस्बा निवासी 80 वर्षीय किसान सत्तार कुरैशी का शव मंगलवार सुबह नलकूप के पास लहूलुहान हालत में मिला। मौके से उनकी मोपेड बाइक भी गायब थी।

Farmer sleeping on tube well murdered with sharp weapon in Fatehpur bloody  body found फतेहपुर में नलकूप पर सो रहे किसान की धारदार हथियार से हत्या,  मिला रक्तरंजित शव, Fatehpur Hindi News -

परिजनों के अनुसार, सोमवार रात खाना खाने के बाद सत्तार कुरैशी रोजाना की तरह करबला तालाब के पास स्थित नलकूप पर सोने गए थे। सुबह जब ग्रामीण वहां पहुंचे तो किसान की खून से लथपथ लाश देखकर सन्न रह गए। उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी।

सूचना पर सीओ वीर सिंह और थानाध्यक्ष अभिलाष तिवारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच-पड़ताल शुरू की। अधिकारियों का कहना है कि हत्या के पीछे हर पहलू की गंभीरता से जांच की जा रही है। किसान के चार पुत्र और दो पुत्रियां हैं। घटना के बाद गांव में दहशत और सनसनी फैल गई है।

Shikha Bhardwaj
Author: Shikha Bhardwaj

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *