कचहरी में हत्या: दुकान में प्रेमी खिंचवा रहा था फोटो, तभी दो युवकों ने चाकुओं से गोदा… चीखती रह गई प्रेमिका

बुलंदशहर (यूपी): मंगलवार दोपहर बुलंदशहर कचहरी परिसर में उस वक्त अफरातफरी मच गई जब गेट नंबर चार के पास स्थित वर्मा फोटो स्टूडियो में एक युवक की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई। यह वारदात दिनदहाड़े हुई, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।
मृतक की पहचान नाहिफ अंसारी (पुत्र आसिफ) निवासी मदीना मस्जिद के पास, वाटर बॉक्स क्षेत्र के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, नाहिफ दो दिन पहले तस्मिया, पुत्री हनीफ (निवासी नरसलघाट) के साथ घर से भाग गया था। दोनों मंगलवार को कोर्ट मैरिज के लिए कचहरी पहुंचे थे।
बताया जा रहा है कि नाहिफ और तस्मिया जब फोटो स्टूडियो में अपनी तस्वीरें खिंचवा रहे थे, तभी एक बाइक पर सवार तीन युवक वहां पहुंचे। उनमें से एक बाइक पर ही रुका रहा, जबकि दो अन्य स्टूडियो में घुस गए और नाहिफ पर चाकुओं से ताबड़तोड़ वार कर दिए।
हमले में नाहिफ गंभीर रूप से घायल हो गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। हमलावर वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गए। जाते समय उन्होंने एक चाकू गेट नंबर चार के पास और दूसरा ग्लोबल हॉस्पिटल के पास फेंक दिया।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और क्षेत्र में नाकाबंदी कर दी। एसपी सिटी ने बताया कि प्राथमिक जांच में मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा प्रतीत हो रहा है। हमलावरों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं।
कचहरी परिसर में हुई इस सनसनीखेज वारदात से सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठ रहे हैं। स्थानीय लोगों ने घटना के बाद भारी संख्या में पहुंचकर आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की।
WhatsApp us