Mohali: खरड़ में शराब के नशे में दोस्तों में खूनी झड़प, एक युवक की माैत; रात तीन बजे हुई वारदात


खरड़। शहर के शिवालिक सिटी के सामने बनी मार्केट देर रात खूनी संघर्ष का मैदान बन गई। शराब के नशे में तीन दोस्तों के बीच शुरू हुई कहासुनी मारपीट और फिर जानलेवा झगड़े में बदल गई। इसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर हालत में फेज-6 सिविल अस्पताल में भर्ती है, जहां डॉक्टरों ने उसे कोमा में बताया है। तीसरा साथी घटना के बाद मौके से फरार हो गया।
जानकारी के मुताबिक, तीनों युवक स्काई लार्क सोसायटी के निवासी हैं। शुक्रवार रात करीब तीन बजे वे मार्केट में बैठकर शराब पी रहे थे। इसी दौरान किसी बात पर बहस छिड़ गई, जो धीरे-धीरे हाथापाई और फिर हिंसक झड़प में बदल गई। झगड़े में एक युवक ने दम तोड़ दिया, वहीं दूसरा जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है।
घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और घायल को अस्पताल पहुंचाया। फरार आरोपी की तलाश में छापेमारी की जा रही है।