शहडोल। संभागीय मुख्यालय स्थित शासकीय बिरसा मुंडा मेडिकल कॉलेज में शुक्रवार को लेबर रूम में ऐसा हंगामा मचा कि मरीज और स्टाफ दहशत में आ गए। दरअसल, यहां ड्यूटी के दौरान दो महिला डॉक्टर आपस में भिड़ गईं और देखते ही देखते मारपीट शुरू हो गई। अचानक हुई इस घटना से अफरा-तफरी का माहौल बन गया। वहीं मौजूद स्टाफ और अन्य डॉक्टरों ने किसी तरह बीच-बचाव कर स्थिति को संभाला। पूरा घटनाक्रम कैमरे में भी कैद हो गया और वीडियो अब सामने आया है।

इंटर्न डॉक्टर शिवानी लारिया ने प्रबंधन को दी गई लिखित शिकायत में आरोप लगाया है कि वह लेबर रूम में डिलीवरी करा रही थीं। तभी डॉक्टर शानू अग्रवाल और योगिता त्यागी नशे की हालत में वहां पहुंचीं और गाली-गलौज करने लगीं। विरोध करने पर दोनों ने मिलकर उनके साथ मारपीट की।
शिवानी का कहना है कि दोनों डॉक्टर पहले भी उनसे विवाद कर चुकी हैं। इस बार मामला ड्यूटी को लेकर इतना बढ़ा कि हाथापाई तक पहुंच गया। हंगामे के दौरान मौके पर मौजूद अन्य डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ ने किसी तरह मामला शांत कराया।
अस्पताल अधीक्षक डॉ. नागेंद्र सिंह ने पुष्टि की है कि शिकायत प्राप्त हुई है। प्राथमिक जांच में विवाद का कारण ड्यूटी बंटवारे से जुड़ा सामने आया है। उन्होंने कहा कि मामले की विस्तृत जांच की जाएगी और रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई तय होगी।
👉 यह घटना न केवल अस्पताल की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करती है, बल्कि मरीजों की सुरक्षा को लेकर भी चिंता बढ़ाती है।