शहडोल में सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ की गई अभद्र टिप्पणी ने बवाल खड़ा कर दिया है। मामला सामने आते ही भाजपा कार्यकर्ता बड़ी संख्या में कोतवाली थाने पहुंच गए और आरोपी पर सख्त कार्रवाई की मांग की।![]()
सूत्रों के अनुसार, वार्ड नंबर 22 निवासी सोहन गुप्ता ने फेसबुक पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। जैसे ही उसका पोस्ट वायरल हुआ, स्थानीय लोगों और भाजपा समर्थकों में आक्रोश फैल गया। पार्टी कार्यकर्ताओं ने पोस्ट का स्क्रीनशॉट पुलिस को सौंपते हुए आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की।
कोतवाली पुलिस ने शिकायत पर तुरंत एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि आरोपी न्यू बस स्टैंड मार्ग पर रहता है और वहीं उसकी किराना दुकान भी है। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम दबिश दे रही है।
भाजपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि प्रधानमंत्री के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी केवल व्यक्तिगत हमला नहीं है, बल्कि देश की गरिमा पर चोट है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि दोषी पर कड़ी कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन तेज किया जाएगा। पुलिस अधिकारियों ने कार्यकर्ताओं को आश्वस्त किया है कि जांच निष्पक्ष होगी और आरोपी को जल्द ही कानून के हवाले किया जाएगा।