Planet News India

Latest News in Hindi

Cyber Fraud: WhatsApp यूजर्स सावधान! एक क्लिक में गवां सकते हैं जीवनभर की कमाई, जानें क्या है यह नया स्कैम

Cyber Fraud: WhatsApp यूजर्स सावधान! एक क्लिक में गवां सकते हैं जीवनभर की कमाई, जानें क्या है यह नया स्कैम
Cyber Fraud: WhatsApp यूजर्स सावधान! एक क्लिक में गवां सकते हैं जीवनभर की कमाई, जानें क्या है यह नया स्कैम

नई दिल्ली, 31 अक्टूबर:
डिजिटल युग ने हमारी जिंदगी को जितना आसान बनाया है, उतना ही साइबर अपराधियों के लिए ठगी के नए रास्ते भी खोल दिए हैं। अब ठग पारंपरिक तरीकों की बजाय सोशल मीडिया और मैसेजिंग ऐप्स का सहारा लेकर लोगों को निशाना बना रहे हैं। इनमें सबसे ज्यादा WhatsApp KYC Scam का खतरा तेजी से बढ़ रहा है।Cyber Fraud: WhatsApp यूजर्स सावधान! एक क्लिक में गवां सकते हैं जीवनभर की कमाई, जानें क्या है यह नया स्कैम

💬 ठग कैसे करते हैं वारदात?

इस स्कैम में धोखेबाज पहले पीड़ित से व्हाट्सएप पर संपर्क करता है। वह खुद को बैंक अधिकारी या कस्टमर केयर प्रतिनिधि बताता है। ठग बहुत प्रोफेशनल भाषा में बात करता है ताकि सामने वाला भरोसा कर ले।
वे कहते हैं —

“आपके बैंक अकाउंट में कुछ समस्या है, आपका KYC (Know Your Customer) अपडेट नहीं हुआ है। इसे तुरंत पूरा न करने पर आपका खाता ब्लॉक हो जाएगा।”

इसके बाद स्कैमर यूजर को एक लिंक भेजते हैं या वीडियो कॉल के जरिए फर्जी वेरिफिकेशन करने का झांसा देते हैं। जैसे ही व्यक्ति उस लिंक पर क्लिक करता है या अपनी जानकारी साझा करता है, उसके बैंक अकाउंट से पैसे गायब हो जाते हैं।

🕵️‍♂️ स्कैमर्स का नया ट्रेंड

अब ये ठग केवल मैसेज ही नहीं, बल्कि व्हाट्सएप कॉल और वीडियो वेरिफिकेशन के बहाने भी लोगों को फंसाने लगे हैं। वे यूजर से आधार कार्ड, पैन कार्ड, या बैंक डिटेल मांगते हैं और कई बार स्क्रीन शेयर करने को भी कहते हैं।
कई मामलों में ठग नकली बैंक लोगो और आधिकारिक भाषा का इस्तेमाल करते हैं ताकि मैसेज असली लगे।

🚫 ऐसे करें खुद को सुरक्षित

  1. कोई भी बैंक WhatsApp या लिंक के जरिए KYC नहीं कराता।

  2. अनजान नंबर से आए किसी भी लिंक पर क्लिक न करें।

  3. अगर कोई व्यक्ति खुद को बैंक कर्मचारी बताकर दस्तावेज मांगे, तो पहले अपने बैंक के कस्टमर केयर नंबर पर कॉल कर पुष्टि करें।

  4. अपने मोबाइल में official banking app और एंटी-वायरस जरूर रखें।

  5. अगर गलती से ठगी हो जाए, तो तुरंत cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज करें।

🧩 विशेषज्ञों की चेतावनी

साइबर सुरक्षा विशेषज्ञों का कहना है कि इस तरह के KYC scams तेजी से बढ़ रहे हैं क्योंकि लोग डिजिटल सुविधाओं के अभ्यस्त तो हो गए हैं, पर सुरक्षा को लेकर अभी भी सतर्क नहीं हैं।
हर यूजर को यह समझना जरूरी है कि बैंक कभी भी व्हाट्सएप या सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से निजी जानकारी नहीं मांगते।

Shikha Bhardwaj
Author: Shikha Bhardwaj

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *