NDA Bihar Bandh News : ‘गालीकांड’ पर भड़के चिराग पासवान ने तेजस्वी यादव को दिया ये दो टूक जवाब|

Picture of ILMA NEWSINDIA

ILMA NEWSINDIA

SHARE:

केंद्रीय मंत्री  चिराग पासवान ने कहा, “NDA द्वारा आज 12 बजे तक बिहार बंद का आह्वान किया गया है। राजद-कांग्रेस के मंच से प्रधानमंत्री मोदी और उनकी दिवंगत माताजी के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल करके भावनाओं को ठेस पहुंचाने का कार्य किया गया। उसके विरोध में NDA के द्वारा आज ये बंद का आह्वान किया गया है…जब मेरे परिवार को राजद नेता तेजस्वी यादव के सामने गालियां दी गई थी उस समय भी इन लोगों ने मौन धारण कर लिया था। लोकसभा चुनाव में भी लोगों ने इनको जवाब देना का काम किया था, इस बार विधानसभा चुनाव में भी जनता इनको जवाब देगी

भारतीय जनता पार्टी ने आज बिहार बंद का आह्वान किया। राहुल गांधी की वोट अधिकार यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दिवंगत मां को अपशब्द और अमर्यादित शब्द कहे जाने को लेकर आज पूरे बिहार में बंद का आह्वान किया गया। सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक बिहार बंद का एलान किया गया था। उतरे तो भाजपा के सभी स्तर के नेता, लेकिन महिलाओं का मामला होने के कारण इस बंद का नेतृत्व भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष धर्मशीला गुप्ता के पास दिया गया था। पटना बंद में तो सांसद रविशंकर प्रसाद भी निकले और पीएम मोदी की मां के खिलाफ कही गई बात को लेकर राजद-कांग्रेस के संस्कार तक की चर्चा की।

पटना जिले के मनेर और बिहटा में भाजपा नेताओं ने बिहार बंदी को लेकर सड़क जाम कर दिया । मनेर में भाजपा नेता व पूर्व विधायक श्रीकांत निराला के नेतृत्व में बिहार बंदी की सफलता को लेकर सड़क जाम किया गया। इस दौरान सबसे पहले भाजपा नेताओं और पूर्व विधायक में मनेर नगर का भ्रमण करते हुए लोगों के दुकानों को बंद करने की अपील की। उसके बाद मार्च करते हुए मनेर के भगत सिंह स्मारक मोड़ के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 30 को जामकर महागठबंधन के खिलाफ विरोध जताया। इस दौरान भाजपा नेताओं ने कहा कि मां को गाली देना देश कतई बर्दाश्त नही करेगा। इस दौरान काफी संख्या में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता और नेतागण मौजूद रहे।

ILMA NEWSINDIA
Author: ILMA NEWSINDIA

सबसे ज्यादा पड़ गई