Barmer News: नकाबपोश बदमाशों ने मासूम पर तानी पिस्तौल, बुजुर्ग दंपति और बेटी को बंधक बनाकर जेवर-नकदी लेकर फरार

Picture of Shikha Bhardwaj

Shikha Bhardwaj

SHARE:

जिले के सीमावर्ती गडरा रोड स्थित एक घर में अज्ञात नकाबपोश बदमाश बुजुर्ग दंपति और उनकी बेटी को बंधक बनाकर घर में रखे आभूषण और नकदी लूटकर फरार हो गए। बताया जा रहा है कि वारदात के दौरान बदमाशों ने घर के मासूम बच्चे पर भी पिस्तौल तान दी थी।

पीड़ित परिवार के अनुसार बीती रात करीब दो बजे चार नकाबपोश बदमाश घर की छत के दरवाजे तोड़कर घर में घुसे। उन्होंने परिवार के सदस्यों को बंधक बना लिया और बच्चे को मारने की धमकियां दीं। इसके बाद उन्होंने घर में रखे आभूषण और नकदी लेकर फरार हो गए। बदमाशों के हाथों में लोहे की रॉड और पिस्तौल भी थी, हालांकि पिस्तौल असली थी या नकली, इस पर संशय है।
कांग्रेस सांसद ने अपनी ही पार्टी के नगर परिषद बोर्ड के खिलाफ खोला मोर्चा,  करोड़ों रुपये के घोटाले का लगाया आरोप | Barmer MP Ummeda Ram Beniwal  alleges Crores of ...
इस वारदात के बाद परिवार और आस-पड़ोस के लोगों में भय का माहौल बन गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का मौका मुआयना किया और साक्ष्य जुटाए।

पुलिस के अनुसार यह नकबजनी की घटना कस्बे के उत्तमचंद भूतड़ा के घर में हुई। घटना की गंभीरता को देखते हुए चौहटन वृताधिकारी जीवनलाल खत्री और थानाधिकारी हनुमान राम पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। एफएसएल, एमओबी और डॉग स्क्वायड की टीम को भी बुलाया गया है, फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।

Shikha Bhardwaj
Author: Shikha Bhardwaj

सबसे ज्यादा पड़ गई