US Open: एनिसिमोवा ने लिया स्वियातेक से बदला, सिनर भी सेमीफाइनल में; भांबरी का करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

Picture of SADAF NEWSINDIA

SADAF NEWSINDIA

SHARE:

अब एनिसिमोवा का सामना चार बार की ग्रैंडस्लैम चैम्पियन नाओमी ओसाका से होगा जिन्होंने कोको गॉफ को हराया था। उन्होंने सेमीफाइनल में 11वीं वरीयता प्राप्त कैरोलिना मुचोवा को मात दी।

पोलैंड की इगा स्वियातेक ने जीता विंबलडन का ख़िताब - BBC News हिंदी

विस्तार

आठवीं वरीयता प्राप्त अमांडा एनिसिमोवा ने इगा स्वियातेक को 6-4, 6-3 से हराकर अमेरिकी ओपन महिला एकल सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। दो महीने पहले ही छह बार की ग्रैंडस्लैम चैंपियन स्वियातेक ने विंबलडन फाइनल में एनिसिमोवा को 6-0, 6-0 से हराया था। क्वार्टर फाइनल में जीत के साथ एनिसिमोवा ने स्वियातेक से बदला भी ले लिया। अमेरिका की एनिसिमोवा का यह तीसरा ग्रैंडस्लैम सेमीफाइनल है, लेकिन फ्लशिंग मीडोस पर वह पहली बार अंतिम चार में पहुंची हैं। अब उनका सामना चार बार की ग्रैंडस्लैम चैम्पियन नाओमी ओसाका से होगा जिन्होंने कोको गॉफ को हराया था। उन्होंने सेमीफाइनल में 11वीं वरीयता प्राप्त कैरोलिना मुचोवा को मात दी।

मुसेत्ती को हराकर सिनर अमेरिकी ओपन सेमीफाइनल में
गत चैंपियन यानिक सिनर ने इटली के ही दसवीं रैंकिंग वाले लोरेंजो मुसेत्ती को 6-1, 6-4, 6-2 से हराकर अमेरिकी ओपन पुरूष एकल सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। अब उनका सामना 25वीं वरीयता वाले फेलिक्स आगर एलियास्सिमे से होगा जिन्होंने आठवीं रैंकिंग वाले एलेक्स डि मिनौर को 4-6, 7-6, 7-5, 7-6 से हराया। सिनर का यह लगातार पांचवां ग्रैंडस्लैम सेमीफाइनल है। अगर वह शुक्रवार को जीतते हैं तो इस साल चारों ग्रैंडस्लैम फाइनल पहुंचने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे।
भारत के भांबरी अमेरिकी ओपन के युगल सेमीफाइनल में
भारत के युकी भांबरी अपने जोड़ीदार न्यूजीलैंड के माइकल वीनस के साथ पहली बार किसी ग्रैंडस्लैम पुरूष युगल के सेमीफाइनल में पहुंच गए। भांबरी और वीनस ने 11वीं वरीयता प्राप्त निकोला मेकटिच और राजीव राम को 6-3, 6-7, 6-3 से हराया। इससे पहले उन्होंने चौथी वरीयता प्राप्त जर्मनी के केविच क्रावीत्ज और टिम पुएत्ज को मात दी थी। 33 वर्ष के भांबरी चोटों से परेशान रहने के बाद एकल छोड़कर युगल पर फोकस कर रहे हैं। दुनिया के पूर्व जूनियर नंबर एक खिलाड़ी भांबरी का सीनियर ग्रैंडस्लैम में यह सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।
उन्होंने जियो हॉटस्टार से कहा, ‘यह बहुत ही रोमांचक अनुभव था। मैं काफी भावुक हो रहा हूं। मुझे खुशी है कि इतना कठिन मैच हम जीत सके। हमारी प्रतिद्वंद्वी जोड़ी काफी अनुभवी थी और उनके खिलाफ जीतना बहुत बड़ी बात है।’ उन्होंने कहा, ‘अभी तक का सफर अच्छा रहा है। मुझे खुशी है कि वीनस और मैं मिलकर अच्छा खेल पा रहे हैं।’ इसके साथ ही पुरूष युगल में भारत का दबदबा लिएंडर पेस, महेश भूपति और रोहन बोपन्ना के बाद भांबरी ने बरकरार रखा है। अब भांबरी और वीनस का सामना छठी वरीयता प्राप्त ब्रिटेन के जो सालिस्बरी और नील स्कूपस्की से होगा।
SADAF NEWSINDIA
Author: SADAF NEWSINDIA