Mandsaur News: अफसर के घर पहुंची ईडी, शराब दुकान संचालक ने 10 लाख रुपए महीना रिश्वत मांगने का लगाया था आरोप

Picture of Shikha Bhardwaj

Shikha Bhardwaj

SHARE:

मंदसौर के पूर्व जिला आबकारी अधिकारी बद्रीलाल दांगी के यशनगर स्थित किराए के मकान पर प्रवर्तन निर्देशालय की टीम जांच करने पहुंची। टीम यहां करीब पांच घंटे रुकी और वापस लौट गई।

Excise officer and liquor contractor face to face in Mandsaur | आबकारी  अधिकारी पर 10 लाख रुपए मांगने का आरोप: मंदसौर में शराब ठेकेदार बोला- पैसे  नहीं दिए तो दुकान बंद कराने

मंदसौर के पूर्व जिला आबकारी अधिकारी बद्रीलाल दांगी के यश नगर स्थित किराए के मकान पर सुबह 4 बजे ईडी की 10 सदस्यीय टीम ने दस्तक दी। टीम यहां करीब पांच घंटे रुकी और जांच कर अपने साथ दस्तावेज लेकर वापस लौट गई। कार्यवाही के दौरान दांगी अपने निवास पर मौजूद नहीं थे।

हाल ही में हुआ था दतिया ट्रांसफर
पूर्व जिला आबकारी अधिकारी बद्रीलाल दांगी का 22 अगस्त को दतिया जिला आबकारी अधिकारी के पद पर ट्रांसफर हुआ था। दांगी ने सोमवार को दतिया पहुंचकर अपना कार्यभार ग्रहण किया था। उनकी अनुपस्थिति में ईडी की टीम मंदसौर पहुंची और करीब पांच घंटे सर्चिंग के बाद वापस लौट गई। इस दौरान ईडी की टिम ने मीडिया के साथ कोई भी जानकारी सांझा नहीं की।

विवादों से रहा नाता शराबबंदी के बाद भी शहर में बिक रही अवैध शराब
नए वित्तीय वर्ष के दौरान मध्यप्रदेश में 17 जिलों में धार्मिक नगरी के चलते शराबबंदी की गई थी, जिसमें मंदसौर जिला भी शामिल था। उसके बावजूद जिला आबकारी अधिकारी के पद पर बद्रीलाल दांगी के रहते मंदसौर शहर में अनेक स्थानों पर शराब दुकानों से कम कीमत पर देशी व अंग्रेजी शराब बेची जा रही है। इतना ही नहीं मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र के पिपलियामंडी स्थित शराब दुकान के संचालक ने उन पर 10 लाख रुपए महीना रिश्वत मांगने का भी आरोप लगाया था, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसके बाद दोनों पक्षों ने थाने पहुंचकर कार्यवाही की मांग की थी।

Shikha Bhardwaj
Author: Shikha Bhardwaj

सबसे ज्यादा पड़ गई