Gauahar Khan: गौहर खान और जैद दरबार के घर आई खुशखबरी, दूसरे बेटे के जन्म को लेकर जताई खुशी

Picture of PRIYA NEWSINDIA

PRIYA NEWSINDIA

SHARE:

सार

Welcomes Baby Boy: बॉलीवुड एक्ट्रेस गौहर खान और जैद दरबार के घर जेहान के बाद एक और बेटे ने जन्म लिया है। इस खुशखबरी को गौहर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है।

Gauahar Khan zaid darbar welcomes baby boy share post

विस्तार

गौहर खान और जैद दरबार ने 25 दिसंबर, 2020 को शादी की थी। उन्होंने 10 मई, 2023 को अपने पहले बच्चे जेहान का स्वागत किया। आज गौहर ने अपने दूसरे बच्चे के जन्म को लेकर पोस्ट के जरिए खुशी जताई है।
दूसरे बेटे के जन्म को लेकर किया पोस्ट
गौहर खान और जैद दरबार एक बार फिर से बेटे के माता-पिता बन गए हैं। आज दोनों ने इंस्टाग्राम पर अपने दूसरे बेटे के जन्म को लेकर एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में गौहर ने एक कार्ड शेयर किया है, जिसमें लिखा है, ‘जेहान अपने बड़े भाई का स्वागत करने के लिए तैयार है, जिसका जन्म 1 सितंबर, 2025 को हुआ है।’ इस पोस्ट के साथ गौहर ने अपने दोस्तों, परिवार और रिश्तेदारों की दुआओं का शुक्रिया अदा किया है।
गौहर खान और जैद दरबार का करियर
2002 में फेमिना मिस इंडिया प्रतियोगिता में भाग लिया, जहां उन्होंने मिस टैलेंटेड का खिताब जीता। गौहर ने 2009 की फिल्म ‘रॉकेट सिंह: सेल्समैन ऑफ द ईयर’ से अपने बॉलीवुड अभिनय की शुरुआत की और 2013 में रियलिटी शो ‘बिग बॉस 7’ की विजेता बनीं। इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में अभिनय किया, जैसे ‘इश्कजादे’, ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’, और ‘बेगम जान’, साथ ही ‘खतरों के खिलाड़ी 5’ और ‘इंडियाज रॉ स्टार’ जैसे टीवी शो में भी काम किया है। वहीं जैद दरबार एक कोरियोग्राफर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं। जो संगीतकार इस्माइल दरबार के बेटे हैं। गौहर और जैद ने 2020 में शादी की और अब वे दो बेटे के माता-पिता बन चुके हैं।
PRIYA NEWSINDIA
Author: PRIYA NEWSINDIA

सबसे ज्यादा पड़ गई