Uttarakhand Weather: आज भी जमकर बरसेंगे बादल, ऑरेंज अलर्ट जारी; चमोली समेत पांच जिलों में स्कूलों की छुट्टी

Picture of NIMRA SALEEM

NIMRA SALEEM

SHARE:

Uttarakhand Weather Update: आज कई जिलों में कई दौर की बारिश देखने को मिल सकती है। चमोली, चंपावत, नैनीताल समेत पांच जिलों में आज छुट्टी घोषित कर दी गई है।

Uttarakhand Weather: Orange alert for rain in four districts including Doon, schools closed in Chamoli and Cha

प्रदेश के देहरादून, नैनीताल, चंपावत और ऊधम सिंह नगर आदि जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक इन जिलों में भारी से भारी बारिश के आसार हैं। चमोली, चंपावत, नैनीताल समेत पांच जिलों में आज छुट्टी घोषित कर दी गई है।

वहीं, प्रदेश के शेष जिलों में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विज्ञानी रोहित थपलियाल के मुताबिक आज इन जिलों में कई दौर की बारिश देखने को मिल सकती है। इसकी वजह से तापमान सामान्य से नीचे आ गया है। आने वाले दिनों में भी लगातार बारिश के आसार हैं।

प्रदेश में 486 सड़कें बंद

प्रदेश में बारिश के बाद मलबा आने से 486 सड़कें बंद हैं। इसमें लोक निर्माण विभाग के तहत आठ राष्ट्रीय राजमार्ग, 35 राज्य मार्ग, 21 मुख्य जिला मार्ग, आठ अन्य जिला मार्ग और 127 ग्रामीण मार्ग भी शामिल हैं। इन सड़कों सहित जिलेवार पौड़ी में 67, टिहरी में 34, चमोली में 59, रुद्रप्रयाग में 51, उत्तरकाशी में 63, देहरादून में 35, हरिद्वार में नौ, पिथौरागढ़ में 48, चंपावत में 12, अल्मोड़ा में 63, बागेश्वर में 15, नैनीताल में 28 और ऊधमसिंह नगर जिले में दो सड़कें बंद हैं।

 

NIMRA SALEEM
Author: NIMRA SALEEM

सबसे ज्यादा पड़ गई