UP: रामपुर में त्रिवेणी शुगर मिल की बस खाई में पलटी, 21 कर्मचारी जख्मी, माैके पर मच गई चीख पुकार

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

काशीपुर से टांडा जा रही त्रिवेणी शुगर मिल की बस ट्रैक्टर को बचाने के चक्कर में पलट गई। हादसे में 21 कर्मचारी घायल हो गए हैं। उन्हें उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। डिस्टलरी प्रबंधन ने सभी कर्मचारियों के सुरक्षित होने की पुष्टि की है।

UP: Triveni Sugar Mill bus overturned in a ditch in Rampur, 21 employees injured

कर्मचारियों को लेकर त्रिवेणी शुगर मिल डिस्टेलरी यूनिट जा रही बस ट्रैक्टर को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई। बस में 25 लोग सवार थे। इसमें 21 लोग घायल हुए हैं। उन्हें इलाज के लिए काशीपुर अस्पताल ले जाया गया है। बताया जा रहा है कि बस उत्तराखंड के काशीपुर से कर्मचारियों को लेकर टांडा क्षेत्र की ओर जा रही थी।

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई