मुरादाबाद में दो हादसे: कैंटर ने बाइक में मारी टक्कर.. छह साल के बच्चे की गई जान, दूसरे हादसे में मासूम की मौत

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

मुरादाबाद में हुए हादसों में दो बच्चों की जान चली गई। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

Two accidents in Moradabad: Two children died, causing chaos among their families

मूंढापांडे थाना क्षेत्र में दलपतपुर अलीगंज मार्ग पर बृहस्पतिवार की सुबह करीब आठ बजे कैंटर ने बाइक में टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार छह साल के बच्चे अभिषेक की मौत हो गई जबकि बच्चे के पिता शिशुपाल, मां आशा और बहन मानवी घायल हो गईं।

हादसे के समय शिशुपाल अपनी पत्नी, बेटे और बेटी को लेकर करनपुर स्थित दूधिया वीर की ज्यारत पर जा रहा था। हादसे के बाद चालक कैंटर छोड़कर भाग गया। रामपुर शहजाद नगर थाना क्षेत्र के ककरौआ निवासी शिशुपाल ने पुलिस को बताया कि वह मजदूरी करता है।

बृहस्पतिवार की सुबह अपनी पत्नी आशा, छह वर्षीय बेटे अभिषेक उर्फ विकास, सात वर्षीय बेटी मानवी को बाइक से लेकर मूंढापांडे क्षेत्र में करनपुर स्थित दूधिया पीर की ज्यारत पर जा रहा था। ज्यारत से कुछ दूरी पर पहुंचे ही थे कि इसी दौरान पीछे से आ रहे कैंटर ने बाइक में टक्कर मार दी।

इस हादसे में अभिषेक उर्फ विकास की मौके पर ही मौत हो गई जबकि शिशुपाल, आशा, बेटी मानवी घायल हो गईं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सी एच सी मूंढापांडे भिजवा दिया जहां से आशा की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल भेज दी गई।

एस एच ओ मोहित चौधरी ने बताया कि परिजन पोस्टमार्टम कराने से इन्कार कर रहे थे लेकिन उन्हें समझाकर पोस्टमार्टम कराया गया है। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी। कैंटर कब्जे में ले लिया है। चालक मौके से भाग गया था। उसकी तलाश की जा रही है।

कोहरे में डीसीएम में घुसी पिकअप, मासूम की मौत

कटघर थाना क्षेत्र में रामगंगा पुल पर बृहस्पतिवार की सुबह छह बजे घने कोहरे में पिकअप वाहन खड़ी डीसीएम में घुस गया। इस हादसे में तीन माह के मासूम राघव की मौत हो गई जबकि परिवार के 10 लोग घायल हो गए। हादसे के समय परिवार बच्चे का मुंडन कराने रामनगर जा रहा था।

पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज कराने के बाद घायल अपने अपने घर चले गए। सिविल लाइंस क्षेत्र के चक्कर की मिलक निवासी जितेंद्र सिंह अपने तीन माह के बेटे का मुंडन कराने के लिए परिवार के साथ रामनगर के गर्जिया मंदिर जा रहे थे।

उन्होंने रामनगर जाने के लिए पिकअप वाहन बुक किया था। जिसमें दस लोग सवार थे। चक्कर की मिलक से यह लोग निकले थे लेकिन घना कोहरा होने के कारण वाहन धीरे में ही चल रहा था। बृहस्पतिवार की सुबह करीब छह बजे इनका वाहन कटघर क्षेत्र में रामगंगा पुल से गुजर रहा था।

इसी दौरान एक खराब डीसीएम पुल पर खड़ी थी। जिसमें पिकअप वाहन टकरा गया। हादसे की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायल सावित्री, रेखा, अर्जुन, कैलाश, आशा देवी, गीता देवी, विवेक, मयंक, प्रकाश, बबीता और तीन माह के बच्चे राघव सैनी को जिला अस्पताल भिजवा दिया जहां डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया है।

कटघर थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि घायल इलाज कराने के बाद अपने अपने घर चले गए थे। अभी कोई कोई तहरीर नहीं दी है। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई