
उदयपुर में चलती ट्रेन पर पथराव करने का मामला सामने आया है। इस पत्थरबाजी की घटना में 3 यात्रियों के घायल होने की खबर है। मामले में 2 नाबालिगों को डिटेन किया गया है। यह घटना 13 जनवरी की शाम करीब 6:33 बजे हुई, जब असावरा (अहमदाबाद) से इंदौर के बीच चलने वाली 19316 वीरभूमि एक्सप्रेस ट्रेन जयसमंद रेलवे स्टेशन से रवाना होकर जावर माइंस स्टेशन की ओर जा रही थी। सूचना मिलने पर रेलवे सुरक्षा बल (RPF) मौके पर पहुंचा और घटना की जानकारी ली। घायलों को प्राथमिक उपचार दिया गया। गुरुवार को घटना का वीडियो भी सामने आया, जिसमें यात्री अपनी चोटें दिखाते हुए ट्रेन के अंदर गिरे पत्थरों के बारे में बता रहे हैं।
दो नाबालिग डिटेन, मामला दर्ज
RPF उदयपुर के इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह ने बताया कि मामले में रेल अधिनियम की धारा 153 और 147 के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की गई है। मुखबिर की सूचना पर सब इंस्पेक्टर रविन्द्र सिंह और ASI बिशनलाल ने कार्रवाई करते हुए दो नाबालिगों को डिटेन किया है। दोनों की उम्र 14 वर्ष बताई गई है। उन्हें बाल न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें बाल सुधार गृह भेज दिया गया।
पहले भी हो चुकी हैं ऐसी घटनाएं
उदयपुर-डूंगरपुर रेलखंड पर पहले भी पथराव की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। करीब दो साल पहले असारवा जा रही एक सुपरफास्ट ट्रेन पर डूंगरपुर के बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र में पथराव हुआ था, जिसमें एक बोगी का कांच टूट गया था। हालांकि उस समय किसी यात्री को चोट नहीं आई थी।
नवंबर 2022 में पटरियों को उड़ाने की हुई थी साजिश
वहीं, नवंबर 2022 में जावर माइंस के पास उदयपुर-डूंगरपुर रेल लाइन पर पटरियों को उड़ाने की साजिश भी सामने आई थी, जिसमें विस्फोटक का इस्तेमाल किया गया था। उस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था और एक नाबालिग को हिरासत में लिया गया था। रेलवे और सुरक्षा एजेंसियां इस ताजा घटना के बाद इलाके में निगरानी बढ़ाने की बात कह रही हैं, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके।