Anil Kapoor: दुख की घड़ी में अनिल के साथ दिखे उनके सबसे खास दोस्त, यूजर्स ने की तारीफ

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

Anil Kapoor-Jackie Shroff: अनिल कपूर की मां निर्मल कपूर का 2 मई 2025 को निधन हो गया, जिनका अंतिम संस्कार 3 मई को पवन हंस श्मशान घाट पर हुआ। इस दौरान जैकी श्रॉफ अपने दोस्त अनिल कपूर को सांत्वना देते दिखे, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।

nirmal kapoor last rites anil kapoor breaks down after mother funeral friends jackie shroff consoled him video

बॉलीवुड के सदाबहार अभिनेता अनिल कपूर की मां निर्मल कपूर का 2 मई 2025 को 90 वर्ष की आयु में निधन हो गया। उम्र संबंधी बीमारियों के कारण उन्होंने मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में अंतिम सांस ली। शनिवार, 3 मई को उनका अंतिम संस्कार विले पार्ले के पवन हंस श्मशान घाट पर किया गया। इस दौरान कपूर परिवार को सांत्वना देने के लिए बॉलीवुड के कई बड़े सितारे पहुंचे, लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा में रहा अनिल कपूर का उनके खास दोस्त जैकी श्रॉफ के साथ भावुक पल, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई