संभल के चंदौसी में बीमे की 50.68 लाख रुपये की राशि हासिल करने के लिए दिव्यांग कार से कुचलकर हत्या के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर सनसनीखेज वारदात का खुलासा किया है। आरोपियों ने योजनाबद्ध तरीके से दिव्यांग को 31 जुलाई को कार से कुचलकर मौत के घाट उतार दिया था और इसके दुर्घटना का रूप दे दिया था।

संभल जिले में बीमा राशि हड़पने के लिए आरोपियों के नए-नए कारनामे सामने आ रहे हैं। शुक्रवार को फिर पुलिस ने बीमा राशि हड़पने के एक और मामले में दिव्यांग दरियाव की हत्या में चार लोगों को गिरफ्तार कर जिले में चल रहे खेल का खुलासा किया।
दिव्यांग दरियाव की हत्या कर बीमे की रकम हड़ने की पूरी साजिश एक्सिस बैंक के कर्मचारी पंकज राघव ने दो साल पहले रची थी। पुलिस की पूछताछ में हरिओम उर्फ हरिहर सिंह व विनोद पुत्र प्यारेलाल निवासी गांव ढिलवारी थाना बिसौली जनपद बंदायूं, पंकज राघव पुत्र प्रेमपाल सिंह निवासी रायपुर कला थाना चंदौसी ने बताया कि घटनाक्रम की शुरुआत 2023 में हुई।
Author: planetnewsindia
8006478914