Pilibhit News: कार की टक्कर से बाइक सवार पति-पत्नी और साले की मौत, दो साल का मासूम बेटा हुआ अनाथ

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

पीलीभीत-बीसलपुर मार्ग पर बरखेड़ा क्षेत्र में शुक्रवार को हुए सड़क हादसे में दंपती समेत तीन लोगों की मौत हो गई। उनका मासूम बेटा घायल हो गया अस्पताल में उसका उपचार चल रहा है।

Husband-wife and brother-in-law died after being hit by a car in Pilibhit

पीलीभीत-बीसलपुर मार्ग पर बरखेड़ा क्षेत्र में गांव मचवाखेड़ा के पास कार की चपेट में आने से बाइक सवार साले-बहनोई की मौत हो गई। महिला और दो साल का पुत्र घायल हो गया। दोनों को गंभीर हालत में एंबुलेंस से बरखेड़ा सीएचसी भेजा। जहां से दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। देर रात महिला ने भी दम तोड़ दिया। इस हादसे से मृतकों के गांव में मातम पसर गया।

बरखेड़ा थाना क्षेत्र के गांव बर्रामऊ निवासी विनोद कुमार (26) पुत्र रामकुमार अपनी पत्नी राखी (24), दो वर्षीय पुत्र अनमोल के साथ बहेड़ी क्षेत्र के दियूरनिया गांव में ससुराल आए थे। शुक्रवार शाम करीब पांच बजे वह बाइक से घर लौट रहे थे। बाइक पर उनके साथ पत्नी, बच्चा और साला सुनील (24) पुत्र रामसिंह भी था।

पीलीभीत-बीसलपुर मार्ग पर मचवाखेड़ा गांव के पास उसकी बाइक बीसलपुर की ओर से आई कार की चपेट में आ गई। हादसे में विनोद और सुनील की मौके पर मौत हो गई। राखी और मासूम अनमोल गंभीर घायल हो गए। बाइक चालक ने हेलमेट लगाया हुआ था, लेकिन सवारियां क्षमता से अधिक थीं।

लोगों ने कार चालक को पकड़ा 
हादसे के बाद कार समेत चालक को लोगों ने पकड़ लिया। सूचना पर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची। घायल राखी और मासूम अनमोल को एंबुलेंस की मदद से बरखेड़ा सीएचसी लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां देर रात राखी ने भी दम तोड़ दिया।

पुलिस ने चालक को हिरासत में लेकर कार को भी कब्जे में लिया। थाना प्रभारी प्रदीप कुमार विश्नोई ने बताया कि मृतकों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। कार को कब्जे में ले लिया गया। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

मां-बाप का साया उठने से अनाथ हो गया अनमोल
बरखेड़ा क्षेत्र में शुक्रवार शाम हुए सड़क हादसे में दंपती समेत तीन की मौत से दो वर्षीय मासूम अनमोल के सिर से बचपन में ही माता-पिता का साया उठ गया। अनमोल का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। हादसे में तीनों की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। वहीं मृतकों के गांव में सन्नाटा पसर गया।

बरखेड़ा क्षेत्र में शुक्रवार शाम पांच बजे हादसा हुआ था। कार की चपेट में आने से बाइक सवार बरखेड़ा थाना क्षेत्र के गांव बर्रामऊ निवासी विनोद कुमार (26) पुत्र रामकुमार और विनोद के साले बहेड़ी क्षेत्र के दियूरनिया निवासी सुनील (24) पुत्र रामसिंह की मौके पर मौत हो गई थी, जबकि बाइक सवार विनोद की पत्नी राखी (24) व उसका दो वर्षीय पुत्र अनमोल घायल हो गया था।

मासूम का चल रहा उपचार 
पुलिस की मदद से घायलों को उपचार के लिए बरखेड़ा सीएचसी के बाद जिला अस्पताल भेजा था। जहां हालत गंभीर होने पर राखी को हायर सेंटर के लिए रेफर किया गया। जहां राखी की रास्ते में मौत हो गई, जबकि मासूम अनमोल का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है।

हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। परिवार के तीन सदस्यों की मौत से घर में चीख पुकार मच गई। गांव में सन्नाटा छा गया है। वहीं माता-पिता की मौत से अनमोल बचपन में अनाथ हो गया। विनोद के पिता रामकुमार ने बताया कि उसके दो पुत्र थे। मृतक विनोद बड़ा, जबकि छोटा पुत्र प्रमोद और एक पुत्री पिंकी है।

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई