पहलगाम हमला: लगातार उकसावे की कार्रवाई कर रहा पाकिस्तान, भारत से तनाव के बीच किया अब्दाली मिसाइल का परीक्षण

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

India-Pakistan: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत के रुख से डरे पाकिस्तान ने  शनिवार को अब्दाली मिसाइल का परीक्षण किया है। रिपोर्ट्स की मानें तो अब्दाली मिसाइल का परीक्षण पाकिस्तान ने सोनमियानी रेंज में किया है।

Pakistan test fires Abdali missile amid strained ties with India over Pahalgam attack

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत के साथ बढ़े तनाव के बीच पाकिस्तान ने शनिवार को अब्दाली मिसाइल का परीक्षण किया है। अब्दाली हथियार प्रणाली, 450 किलोमीटर की रेंज वाली सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइल प्रणाली है। पाकिस्तान की ओर से यह परीक्षण ऐसे समय किया गया है, जब पहलगाम आतंकी हमले के बाद दोनों देशों के बीच तनाव चरम पर है।

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई