Planet News India

Latest News in Hindi

MI vs RCB Playing 11: एलिमिनेटर में आज हरमनप्रीत और मंधाना की टीमें आमने-सामने, हारे तो WPL में सफर होगा खत्म क्रिकेट

MI vs RCB Playing 11: एलिमिनेटर में आज हरमनप्रीत और मंधाना की टीमें आमने-सामने, हारे तो WPL में सफर होगा खत्म

MI vs RCB WPL Playing 11, Live Streaming : अब तक दोनों टीमों के बीच जो भी चार मुकाबले खेले गए हैं, उनमें मुंबई की अमेलिया कर दो मैचों में प्लेयर ऑफ द मैच रही हैं। वहीं, आरसीबी की एलिस पेरी महिला प्रीमियर लीग में 500 रन से बस एक रन दूर हैं।

MI vs RCB Eliminator Match Playing 11 Mumbai Indians vs Royal Challengers Bangalore WPL Live Streaming
मुंबई इंडियंस बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

दिल्ली कैपिटल्स ने अंक तालिका में शीर्ष पर रहते हुए सीधे फाइनल के लिए क्वालिफाई किया था। दूसरे स्थान पर मुंबई इंडियंस की टीम रही थी, जिसकी कमान अनुभवी हरमनप्रीत कौर के हाथों में है, जबकि तीसरे स्थान पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम थी। उसकी कप्तानी स्मृति मंधाना कर रही हैं। दोनों ही टीमों की नजर डब्ल्यूपीएल ट्रॉफी पर होगी। मुंबई ने महिला प्रीमियर लीग के पिछले सीजन, जो कि पहला सीजन था, उसमें खिताब अपने नाम किया था।

MI vs RCB Eliminator Match Playing 11 Mumbai Indians vs Royal Challengers Bangalore WPL Live Streaming
बाएं से- मेग लैनिंग, बेथ मूनी, हरमनप्रीत, मंधाना और हीली – फोटो : WPL
प्लेऑफ में भारतीय कप्तानों का दबदबा
इस बार महिला प्रीमियर लीग के प्लेऑफ में जो तीन टीमें पहुंची हैं, उनमें से दो की कप्तानी भारतीय खिलाड़ी कर रही हैं, जबकि एक की कप्तान ऑस्ट्रेलियाई मेग लैनिंग हैं। वहीं, पिछले साल ऐसा नहीं था। तब प्लेऑफ में पहुंचने वाली तीन टीमों में से दो की कप्तान ऑस्ट्रेलिया की थीं। पिछले साल दिल्ली और मुंबई के अलावा तीसरी टीम यूपी वॉरियर्स थी, जिसकी कप्तान एलिसा हीली हैं। हालांकि, समीकरण एक जैसे ही थे। दिल्ली ने सीधे फाइनल के लिए क्वालिफाई किया था, जबकि मुंबई को एलिमिनेटर में यूपी से भिड़ना पड़ा था। हालांकि, मुंबई की राह इस बार मुश्किल है, क्योंकि मुंबई को हाल ही में आरबीसी के खिलाफ सात विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। एलिस पेरी की घातक गेंदबाजी का मुंबई के पास कोई जवाब नहीं था। एलिमिनेटर में मुंबई को पेरी के साथ-साथ ऋचा घोष से भी बचकर रहना होगा।

MI vs RCB Eliminator Match Playing 11 Mumbai Indians vs Royal Challengers Bangalore WPL Live Streaming
मुंबई बनाम बैंगलोर – फोटो : WPL
आंकड़ों में मुंबई बनाम बैंगलोर मैच
आंकड़ों की बात करें तो दोनों टीमों के बीच अब तक चार मुकाबले खेले गए हैं। इनमें से तीन मैच मुंबई ने और बैंगलोर को सिर्फ एक मैच में जीत मिली है। हालांकि, मंधाना की टीम के लिए अच्छी बात यह है कि यह जीत पिछले ही मुकाबले में मिली थी। यह मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। ऐसा कहा जा रहा है कि एलिमिनेटर मैच के लिए इस्तेमाल की जाने वाली पिच पर जमकर रन बन सकते हैं। अब तक ओस का कुछ ज्यादा असर नहीं रहा है। इस सीजन देखा गया है कि टॉस जीतने वाली टीमें पहले बल्लेबाजी करने का फैसला ज्यादा ले रही हैं और एलिमिनेटर में भी यही ट्रेंड जारी रह सकता है।

MI vs RCB Eliminator Match Playing 11 Mumbai Indians vs Royal Challengers Bangalore WPL Live Streaming
यास्तिका भाटिया – फोटो : BCCI
यास्तिक की हो सकती है वापसी
मुंबई की टीम ने पिछले मैच में यास्तिका भाटिया को मिस किया था। उनकी एलिमिनेटर मुकाबले में वापसी हो सकती है। वह बीमार थीं। पिछले मैच में हेली मैथ्यूज के साथ सजीवन सजना ने ओपनिंग की थी। यास्तिका की वापसी से सजना को बैटिंग ऑर्डर में नीचे भेजा जाएगा। वहीं, यास्तिका की गैरमौजूदगी में विकेटकीपिंग करने वाली प्रियंका बाला को ड्रॉप किया जा सकता है। टीम में एकमात्र यही बदलाव देखने को मिल सकता है। वहीं, बैंगलोर की बात करें तो सोफी डिवाइन के बैटिंग ऑर्डर में बदलाव करना अब तक टीम के फायदे में नहीं रहा है। एस मेघना, जिन्हें पिछले कुछ मैचों में बेंच पर बैठाया गया था, उनकी प्लेइंग-11 में वापसी हो सकती है। ऐसे में दिशा कसात को बाहर किया जा सकता है। सोफी मोलीन्यूक्स और मंधाना एक बार फिर ओपनिंग के लिए आ सकती हैं।

MI vs RCB Eliminator Match Playing 11 Mumbai Indians vs Royal Challengers Bangalore WPL Live Streaming
एलिस पेरी – फोटो : WPL/BCCI
एलिस पेरी रिकॉर्ड बनाने के करीब
अब तक दोनों टीमों के बीच जो भी चार मुकाबले खेले गए हैं, उनमें मुंबई की अमेलिया कर दो मैचों में प्लेयर ऑफ द मैच रही हैं। वहीं, आरसीबी की एलिस पेरी महिला प्रीमियर लीग में 500 रन से बस एक रन दूर हैं। एक रन बनाते ही वह महिला प्रीमियर में 500 रन पूरे करने वाली चौथी बल्लेबाज बन जाएंगी। उनसे पहले मेग लैनिंग, हरमनप्रीत कौर और शेफाली वर्मा ऐसा कर चुकी हैं।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

मुंबई इंडियंस: हेली मैथ्यूज, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), नेट शीवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), अमेलिया कर, पूजा वस्त्राकर, एस सजना, अमनजोत कौर, हुमैरा काजी, शबनीम इस्माइल, साइका इशाक।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: स्मृति मंधाना (कप्तान), सोफी मोलिन्यूक्स, एलिस पेरी, सोफी डिवाइन, ऋचा घोष (विकेटकीपर), जॉर्जिया वेयरहैम, एस मेघना, श्रेयंका पाटिल, आशा शोभना, श्रद्धा पोखरकर, रेणुका ठाकुर।

MI vs RCB Eliminator Match Playing 11 Mumbai Indians vs Royal Challengers Bangalore WPL Live Streaming
मुंबई की टीम
आइए जानते हैं WPL के दूसरे सीजन के एलिमिनेटर मैच के प्रसारण और ऑनलाइन टेलीकास्ट से जुड़ी सारी जानकारी…

कब है रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस के बीच एलिमिनेटर मुकाबला?
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस के बीच मैच 15 मार्च यानी शुक्रवार को खेला जाएगा।

कहां खेला जाएगा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस के बीच एलिमिनेटर मैच?
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस के बीच मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा।

कब शुरू होगा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस के बीच एलिमिनेटर मैच?
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। टॉस शाम सात बजे होगा।

MI vs RCB Eliminator Match Playing 11 Mumbai Indians vs Royal Challengers Bangalore WPL Live Streaming
एलिस पेरी और ऋचा घोष – फोटो : WPL
कौन से टीवी चैनल पर प्रसारित होगा मैच?
महिला प्रीमियर लीग के प्रसारण का अधिकार वॉयकाम 18 ग्रुप के पास है। इस टूर्नामेंट के सभी मैच स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क के स्पोर्ट्स 18-1 और स्पोर्ट्स 18-1 एचडी (Sports18 1 and Sports18 1 HD) चैनल पर देखे जा सकते हैं।

फ्री में कैसे देख सकते हैं लाइव मैच?
जियो सिनेमा में इस मैच का प्रसारण हो रहा है। इस एप में लाइव मैच देखने के लिए आपको किसी तरह का शुल्क देने की आवश्यकता नहीं है। आप अपने फोन में जियो सिनेमा एप इंस्टॉल करके फ्री में विमेंस प्रीमियर लीग के सभी मैच देख सकते हैं।

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914,8882338317

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *