MI vs RCB Playing 11: एलिमिनेटर में आज हरमनप्रीत और मंधाना की टीमें आमने-सामने, हारे तो WPL में सफर होगा खत्म क्रिकेट
MI vs RCB Playing 11: एलिमिनेटर में आज हरमनप्रीत और मंधाना की टीमें आमने-सामने, हारे तो WPL में सफर होगा खत्म
MI vs RCB WPL Playing 11, Live Streaming : अब तक दोनों टीमों के बीच जो भी चार मुकाबले खेले गए हैं, उनमें मुंबई की अमेलिया कर दो मैचों में प्लेयर ऑफ द मैच रही हैं। वहीं, आरसीबी की एलिस पेरी महिला प्रीमियर लीग में 500 रन से बस एक रन दूर हैं।
दिल्ली कैपिटल्स ने अंक तालिका में शीर्ष पर रहते हुए सीधे फाइनल के लिए क्वालिफाई किया था। दूसरे स्थान पर मुंबई इंडियंस की टीम रही थी, जिसकी कमान अनुभवी हरमनप्रीत कौर के हाथों में है, जबकि तीसरे स्थान पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम थी। उसकी कप्तानी स्मृति मंधाना कर रही हैं। दोनों ही टीमों की नजर डब्ल्यूपीएल ट्रॉफी पर होगी। मुंबई ने महिला प्रीमियर लीग के पिछले सीजन, जो कि पहला सीजन था, उसमें खिताब अपने नाम किया था।