पौधों के बिना जीवन अधूरा है-सांसद

Picture of Sunil Kumar

Sunil Kumar

SHARE:

जहां पौधे धरा का श्रंगार करते हैं, वहीं पौधे धरती पर जीवन सुरक्षित रखते हैं। क्यों कि पौधे ही हैं जो दूषि वायु को संचित कर हमें प्राण वायु प्रवाह कर जीवन रक्षा करते है। यदि धरती पर पौधे न हो तो जीवन ही समाप्त हो जाएगा। पर्यावरण की सुरक्षा और अपने जीवन की रक्षा के लिए के लिए हमें पौधों का जीवन बचाना होगा।
शनिवार को यह बिचार आगरा अलीगढ राजमार्ग स्थित सासनी विद्यापीठ इंटर कॉलेज सासनी में पूर्व सांसद राजेश दिवाकर और काॅलेज प्रधानाचार्य डॉ राजीव अग्रवाल ने वन महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत पौधारोपण करते वक्त संयुक्त रूप से प्रकट किए। उन्होंने बताया कि हमें अपने जीवन में कम से कम एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए। और उसकी कम से कम एक वर्ष तक देखभाल करनी चाहिए। तभी हम अपनी और पर्यावरण की रक्षा कर सकते है। कार्रक्रम के दौरान विद्यालय में सांसद, प्रधानाचार्य, एवं बच्चों द्वारा इक्कीस पौधे लगाए गये और उनकी देखभाल की जिम्मेदारी ली। पौधारोपण के दौरान अरुण कुमार कौशिक, संजय कुमार, राजीव कुमार, भारत सिंह, प्रियंका, विनय कुमार, श्रीमती नीरज गुप्ता, अशोक कुमार, महेंद्र प्रकाश सैनी, मुकेश दिवाकर, शिवम कुशवाहा, सतीश मिश्रा तथा छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

Sunil Kumar
Author: Sunil Kumar

SASNI, HATHRAS

सबसे ज्यादा पड़ गई