थाना समाधान दिवस में आई मात्र दो शिकायतें
कोतवाली में एएसपी अशोक कुमार सिंह एवं तहसीलदार कीर्ति चैधरी की मौजूदगी में थाना समाधान दिवस का अयोजन किया गया। इस दौरान दोनों अधिकारियों ने लोगों की समस्याओं को सुना। और उनके निस्तारण के लिए संबधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए।
शनिवार को लगाए गये थाना समाधान दिवस के दौरान एएसपी और तहसीलदार ने कहा कि किसी भी समस्या के समाधान को समयवद्धता के रहते करें साथ ही समाधान करने के बाद फोन कर शिकायतकर्ता से पूछ लें कि वह संतुष्ट है, अथवा नही। यदि संतुष्ट नहीं है तो दोनों पक्षों को बैठाकर समस्या का समाधान करायें। यदि इतने पर भी समस्या का समाधान नहीं होता है तो उच्चाधिकारियों के माध्यम से समस्या का समाधान कराये। उन्होंने कहा कि यदि समवद्धता के भीतर समस्या का समाधान नहीं हुआ या कोई लापरवाही बरती गई तो संबधित अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई होगी। समाधान दिवस में दो शिकायतें दर्ज की गईं। जिनके निस्तारण के लिए संबधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। इस दौरान शिकायतों से संबधित पुलिस और प्रशाासनिक अधिकारी मौजूद थे।