सिलसिला-ए-जहाँगीरिया के बानी हजरत ख्वाजा शाह अब्दुल हई सरकार का उर्स मुबारक संपन्न

Picture of Sunil Kumar

Sunil Kumar

SHARE:

फखरुल आरफीन हजरत ख्वाजा शाह अब्दुल हई सरकार चटगांव शरीफ का उर्स मुबारक जुमेरात को मीलाद शरीफ कव्वाली व कुल शरीफ के साथ मुनाकिव हुआ।
हर साल की तरह इस साल भी सभी रस्म अदायगी के साथ चटगांव शरीफ बंगलादेश वालों का उर्स मुबारक साहिबे सज्जादा नशीन हुजूर सूफिए मिल्लत हजरत ख्वाजा सूफी इरशाद हसन शाह बिलाली की सरपरस्ती में दरगाह शरीफ सुल्तानुल आरफीन हजरत ख्वाजा सूफी हाफिज अलाउद्दीन हसन शाह बिलाली सासनी में मीलाद शरीफ कव्वाली व कुल शरीफ के साथ मुनाकिव हुआ। इस मौके पर मशहूर कव्वालों ने बाबा की शान में कव्वालियां पेश कर जहां मुल्क और कौम की सलामती की दुआ की वहीं लोगों का दिल जीत लिया। उर्स में दूर-दराज से आए सैकड़ों अकीकतमंदों ने बाबा के दरबार में हाजिरी लगा कर सवाब-ए-दारैन हासिल किया। प्रोग्राम में उर्स इंतजामिया कमेंटी के सदर इरफान बिलाली, दिलशाद बिलाली, बदरुज्जमा, शम्स बिलाली, मास्टर कल्लू हसन, शाहिद, पप्पू, बिलाली, इकबाल, इशरत अली, बहादुर भाई, आस मुहम्मद, आदि की मौजूदगी रही।

Sunil Kumar
Author: Sunil Kumar

SASNI, HATHRAS

सबसे ज्यादा पड़ गई