एक ओर पुलिस ने दिखाई सजगता दूसरी ओर चोर ले गये हजारों का सामान

Picture of Sunil Kumar

Sunil Kumar

SHARE:

चैकीदार और पुलिसकर्मियों की सजगता से एक दुकान की चोरी होने से बच गई तो दूसरी ओर चोरों ने पुलिस की नाक के नीचे एक दुकान का ताला तोडकर उसमें रखा हजारों का सामान पार कर दिया। जिसकी शिकायत पीडित ने कोतवाली में अज्ञात चोरों के खिलाफ दी है।
गुरूवार को मिली जानकारी के अनुसार नरेश मार्केट में दुकानदार अपनी दुकान का शटर आधा खुला छोडकर चला गया और रात्रि में करीब नौ बजे जब चैकीदार ने अपनी ड्यूटी करते हुए देखा कि एक दुकान का आधा शटर खुला है तो उसे शंका हुई कि कहीं शाम छिपे ही चोर चोरी तो नहीं कर ले गये। इसकी सूचना चैकीदार ने इलाका पुलिस को दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और दुकान का शटर उठाकर देखा तो सभी माल सुरक्षित था। पुलिस ने दुकान स्वामी को उसके घर से बुलाया और दुकान का शटर खुला होने की जानकारी ली तो दुकानस्वामी ने बताया कि वह जल्दी में दुकान का ताला नहीं लगा सका। पुलिस ने दुकानदार से भाली भांति ताला लगवाया और दुकानदार को घर भेजा। वहीं दूसरी ओर पुलिस चैकी श्री हनुमान जी से मात्र सौ मीटर की दूरी पर अज्ञात चोरों ने दुकान के खोका का अपना निशाना बनाया और उसमें रखा हजारों का सामान पार रक दिया। पीडित दुकानदार संजय निवासी सुसायत ने बताया कि वह रोजाना की भांति अपनी दुकान को काम समाप्त होने के बाद बंद कर घर चला गया, तभी रात केा अज्ञता चोरों ने उसकी दुकान का ताला चटकाकर उसमें रखा सामान पार कर दिया। दुकान स्वामी ने सुबह जब दुकान खोली तो टूटा ताला और बिखरा सामान देखकर उसके होश फाख्ता हो गये। घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचा पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और चोरों के पगचिन्हों पर उन्हें तलाश किया मगर कोई सुराग हाथ नहीं लगा। पुलिस पीडित की तहरीर के आधार पर कार्रवाई में जुटी है।

Sunil Kumar
Author: Sunil Kumar

SASNI, HATHRAS

सबसे ज्यादा पड़ गई