गांव ऊतरा में गुंडई करते हुए कुछ नामजदों ने एक ग्रामीण के घर में घुसकर महिलाओं के साथ मारपीट करने तथा अश्लील हरकत करने का विरोध करने पर महिलाओं के कपड़े फाड़ने का अरोप लगाते हुए पीडिता ने कोतवाली में करीब आधा दर्जन लोगों के खिलाफ तहरीर दी है। वहीं पुलिस ने पीडितों का चिकित्सकीय परीक्षण कराया है।
बुधवार को कोतवाली में दी तहरीर में ऊतरा निवासी सुनील की पत्नी विनीता ने कहा है कि दिनांक दो जुलाई दिन बुधवार को सुबह करीब साढे नौ बजे पीडिता का पति मजदूरी के लिए गया हुआ था। तभी पीडिता के घर के पीछे उसके खेत में होकर नामजद ट्रैक्टर निकालकर ले जाने लगा। जिसका विरोध करने पर नामजद ने अभद्रता की और जान से मारने की धमकी देकर चला गया। मगर देर शाम करीब दस बजे नामजद अपने अन्य परिजनों और साथियों के साथ पीडिता के घर आ धमका और एकराय होकर लाठी डंडों तथा लात घूंसों से पीडिता और उसके परिजनों से मारपीट करने लगा। नामजदों ने पीडिता और उसकी पुत्री को गलत नीयत से पकड लिया और उसके साथ अश्लील हरकरत करने लगा। विरोध करने पर महिलाओं के कपडे फाड दिए। तहरीर में लिखा है कि किसी प्रकार वह नामजद दबंगों से बचकर अपने बच्चों सहित कमरे में बंद हो गई। तब नामजदों ने ईंटों से पथराव कर दिया। किसी प्रकार पीडिता ने दबंगों से अपनी जान बचाई। पीडिता ने घटना में छह नामजद और कुछ अज्ञात लोगों के नाम तहरीर दी है।
Author: Sunil Kumar
SASNI, HATHRAS