Planet News India

Latest News in Hindi

Himachal Weather: राज्य में 24 स्थानों पर न्यूनतम पारा 10 डिग्री से कम, ठिठुरन बढ़ी, इतने दिन साफ रहेगा माैसम

Himachal Weather: राज्य में 24 स्थानों पर न्यूनतम पारा 10 डिग्री से कम, ठिठुरन बढ़ी, इतने दिन साफ रहेगा माैसम
Himachal Weather: राज्य में 24 स्थानों पर न्यूनतम पारा 10 डिग्री से कम, ठिठुरन बढ़ी, इतने दिन साफ रहेगा माैसम

राज्य में 24 स्थानों पर न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से कम दर्ज किया गया है। इनमें से कुकुमसेरी व ताबो का न्यूनतम पारा माइनस व केलांग का शून्य में दर्ज किया गया है।

Himachal Weather: राज्य में 24 स्थानों पर न्यूनतम पारा 10 डिग्री से कम, ठिठुरन बढ़ी, इतने दिन साफ रहेगा माैसम

हिमाचल प्रदेश में सुबह-शाम ठिठुरन लगातार बढ़ रही है। राज्य में 24 स्थानों पर न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से कम दर्ज किया गया है। इनमें से कुकुमसेरी व ताबो का न्यूनतम पारा माइनस व केलांग का शून्य में दर्ज किया गया है। दिन में मौसम साफ बना रहने के बावजूद धूप में भी तपिश कम हुई है। आज भी राजधानी शिमला व अन्य भागों में धूप खिली हुई है।  सुंदरनगर और बिलासपुर में मध्यम कोहरा दर्ज किया गया है।

कहां कितना न्यूनतम तापमान
शिमला में न्यूनतम तापमान 9.0, सुंदरनगर 5.7, भुंतर 5.0, कल्पा 2.6, धर्मशाला 8.7, ऊना 9.2, नाहन 9.2, केलांग 0.1, पालमपुर 7.0, सोलन 5.8, मनाली 4.1, कांगड़ा 8.5, मंडी 7.7, हमीरपुर 7.1, कुफरी 9.5, कुकुमसेरी -5.1, नारकंडा 6.3, भरमाैर 8.9, रिकांगपिओ 4.7, सेऊबाग 3.6, बरठीं 8.0, कसाैली 10.7, सराहन 5.3, ताबो -5.6 व बजाैरा में 5.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।

नवंबर के 18 दिनों में सामान्य से 89 फीसदी कम बारिश, इतने दिन शुष्क रहेगा माैसम
माैसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार राज्य में 25 नवंबर तक माैसम साफ बना रहने का पूर्वानुमान है। उधर, नवंबर के 18 दिन सामान्य से 89 फीसदी कम बारिश दर्ज की गई है। बिलासपुर में सामान्य से 90, चंबा, हमीरपुर व कांगड़ा 98, किन्नाैर 58, कुल्लू 93, लाहाैल-स्पीति 79, मंडी 99, शिमला 99, सिरमाैर 100, सोलन 91 व ऊना में 85 फीसदी कम बारिश हुई है।

कहां कितना अधिकतम तापमान
मंगलवार को ऊना में अधिकतम तापमान 27.4, हमीरपुर में 25.8, नाहन में 23.0, सोलन में 24.0, कांगड़ा में 24.7, मंडी में 23.9, धर्मशाला में 22.0, शिमला में 18.6, मनाली में 17.8 और केलांग में 14.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ।  विभाग के अनुसार राज्य में 3-4 दिनों तक न्यूनतम और अधिकतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा।

 

 

NIMRA SALEEM
Author: NIMRA SALEEM

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *