Punjab: दिनदहाड़े कबड्डी खिलाड़ी की हत्या, हमलावरों ने सीने में मारी गोली, रंजिश में बीच सड़क पर खूनी खेल
लुधियाना (Punjab):
जगरांव में शुक्रवार दोपहर उस वक्त हड़कंप मच गया जब 26 साल के कबड्डी खिलाड़ी तेजपाल सिंह की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई।
वारदात हरि सिंह अस्पताल रोड पर हुई — जो एसएसपी ऑफिस से कुछ ही दूरी पर है।
मृतक की पहचान गांव गिद्दड़विंडी निवासी तेजपाल सिंह पुत्र रघवीर सिंह के रूप में हुई है।![]()
🔫 पुरानी रंजिश में चली गोली
जानकारी के मुताबिक, तेजपाल अपने दो दोस्तों के साथ हरि सिंह रोड पर फैक्ट्री के पास जा रहा था।
इसी दौरान पुराने झगड़े के चलते दूसरे गुट से कहासुनी हो गई।
विवाद बढ़ने पर हमलावरों ने तेजपाल के सीने पर गोली मार दी।
खून से लथपथ हालत में दोस्तों ने उसे तुरंत सिविल अस्पताल पहुंचाया,
जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
🚨 आरोपी फरार, पुलिस ने की घेराबंदी
घटना शुक्रवार दोपहर करीब 3:15 बजे की है।
पुलिस के अनुसार, हरप्रीत सिंह उर्फ हनी और जोबनप्रीत सिंह उर्फ काला पुत्र दलजीत सिंह ने वारदात को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गए।
“पुराने विवाद की वजह से गोली चली है। आरोपियों की तलाश में पुलिस की कई टीमें लगी हैं।”
– पुलिस अधिकारी, जगरांव
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पूरे इलाके में नाकाबंदी कर दी गई है।
