Ford India: फोर्ड की भारत वापसी की तैयारी! 3,250 करोड़ रुपये के निवेश के साथ फिर शुरू करेगी उत्पादन
        
        
अमेरिकी वाहन निर्माता कंपनी Ford (फोर्ड) एक बार फिर भारत में अपनी मौजूदगी दर्ज कराने जा रही है। कंपनी ने घोषणा की है कि वह चेन्नई स्थित अपने पुराने प्लांट में फिर से मैन्युफैक्चरिंग (उत्पादन) शुरू करेगी।

कंपनी के मुताबिक, चेन्नई प्लांट हर साल करीब 2.35 लाख इंजनों का उत्पादन कर सकेगा। इस प्रोजेक्ट से 600 से ज्यादा सीधी नौकरियां और सप्लाई चेन में कई अप्रत्यक्ष रोजगार अवसर पैदा होंगे।
WhatsApp us