Haryana Crime: बाइक सवार बदमाशों ने युवक पर किया हमला, 14 बार चाकू से गोदकर उतारा मौत के घाट


हिसार (हरियाणा):
शहर में शनिवार दोपहर दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई। पुरानी सब्जी मंडी पुल के पास दो अज्ञात हमलावरों ने एक युवक पर 14 बार चाकू से हमला कर हत्या कर दी। पूरा घटनाक्रम पास की दुकान में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गया।
जानकारी के मुताबिक, यह वारदात शनिवार दोपहर करीब 1:30 बजे की है। रानू सैनी, जो सब्जी मंडी चौक स्थित एक किराना दुकान पर काम करता था, दुकान के बाहर खड़ा बिस्कुट खा रहा था। तभी एक बाइक पर सवार होकर दो युवक वहां पहुंचे और बिना कुछ बोले उस पर ताबड़तोड़ चाकू से वार करने लगे।
हमलावरों में से एक के पास पिस्टल भी थी। उसने रानू पर गोली चलाने की कोशिश की, लेकिन पिस्टल फायर नहीं हुई। इसके बाद दोनों आरोपियों ने लगातार चाकू से 14 वार किए और बाइक पर सवार होकर फरार हो गए।
घायल रानू किसी तरह दुकान से बाहर निकला, लेकिन खून से लथपथ हालत में जमीन पर गिर पड़ा। स्थानीय लोगों ने तुरंत उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
दुकान मालिक हिमांशु ने बताया कि घटना के वक्त वह घर पर था और उसके पिता दुकान संभाल रहे थे। उसी दौरान यह हमला हुआ।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लेकर हमलावरों की पहचान की कोशिश की जा रही है।
एक ई-रिक्शा चालक मनीष ने पुलिस को बताया कि उसने देखा था — बाइक पर सवार चार युवक आए थे और उन्होंने रानू पर हमला किया। उनका इरादा गोली मारने का था, लेकिन पिस्टल नहीं चलने पर चाकू से हत्या कर दी।
पुलिस अब फुटेज और चश्मदीदों के बयान के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुटी है।