Sirohi: पुलिस ने कार में छिपी 45.6 किलोग्राम चांदी और 10 लाख रुपये किए बरामद, आरोपी को किया गिरफ्तार


राजस्थान के सिरोही जिले में आबूरोड रीको थाना पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने गुजरात की ओर जा रही एक कार से 45.600 किलोग्राम चांदी और ₹10 लाख नकदी बरामद की है। कार में बने गुप्त बॉक्स में यह सारा माल छिपाया गया था।
थानाधिकारी लक्ष्मणसिंह चंपावत ने बताया कि शराब तस्करी और अवैध कारोबार के खिलाफ चल रहे विशेष अभियान के तहत सीमावर्ती मावल चौकी पर नाकाबंदी की गई थी। इसी दौरान आबूरोड से गुजर रही एक संदिग्ध कार को रोका गया।
तलाशी के दौरान पुलिस को कार के भीतर बने एक छिपे हुए बॉक्स में भारी मात्रा में चांदी और नकदी मिली। पूछताछ में चालक संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। पुलिस ने मौके से मिश्रीलाल पुत्र नारायणलाल सीरवी, निवासी बिलाड़ा (जोधपुर) को गिरफ्तार कर लिया।
सहायक उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार चौधरी ने बताया कि बरामद माल को जोधपुर से अहमदाबाद ले जाया जा रहा था। पुलिस टीम — जयंतीलाल, प्रकाश, प्रवीण सिंह और मालदेव — की संयुक्त कार्रवाई से आरोपी को सीमा पार करने से पहले ही पकड़ लिया गया।
वर्तमान में आरोपी से पूछताछ जारी है और पुलिस सभी पहलुओं की गहराई से जांच कर रही है।