MP News: शहडोल में खाद की कालाबाजारी पर कलेक्टर ने की कड़ी कार्रवाई, दो कर्मचारी निलंबित


शहडोल जिले में किसानों के हितों से खिलवाड़ करने वालों पर अब गाज गिरनी शुरू हो गई है। खाद की कालाबाजारी और अवैध परिवहन पर नकेल कसने के लिए कलेक्टर डॉ. केदार सिंह ने सख्त कदम उठाए हैं। हाल ही में उजागर हुए दो मामलों में प्रशासन ने तत्काल प्रभाव से संबंधित कर्मचारियों को निलंबित कर दिया।
69 बोरी यूरिया जब्त
पहली कार्रवाई ब्यौहारी क्षेत्र में की गई, जहां मध्यप्रदेश राज्य विपणन संघ के डबल लॉक से 69 बोरी यूरिया का अवैध परिवहन पकड़ा गया। जांच में सामने आया कि यह खाद मैहर जिले में ऊंचे दामों पर बेचने के लिए ले जाई जा रही थी। मामले में गोदाम प्रभारी केशरी प्रसाद पटेल की संलिप्तता पाई गई, जिसके बाद कलेक्टर ने उन्हें निलंबित कर दिया।
फार्मासिस्ट भी निकला शामिल
दूसरे मामले में हैरान करने वाला खुलासा हुआ। शासकीय सिविल अस्पताल ब्यौहारी में पदस्थ फार्मासिस्ट वरुण सिंह खाद की कालाबाजारी में शामिल पाए गए। तहसीलदार की सूचना पर छापेमारी के दौरान वरुण सिंह ने अधिकारियों पर दबाव बनाने की कोशिश भी की। जांच रिपोर्ट सामने आते ही कलेक्टर ने उन्हें भी निलंबित कर दिया।
किसानों के लिए सख्ती का संदेश
कलेक्टर डॉ. सिंह ने साफ कहा कि खाद की कालाबाजारी किसानों के अधिकारों पर सीधा हमला है, जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने चेतावनी दी कि जिले में इस तरह की अवैध गतिविधियों पर लगातार कार्रवाई जारी रहेगी। साथ ही किसानों को भरोसा दिलाया कि उन्हें निर्धारित दर पर पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध कराई जाएगी।