Yoga Tips: अभ्यास में लाएं ये योगासन, ताकि दिवाली पर हैवी खाना खाने से न हो दिक्कत|

Yoga Tips: अभ्यास में लाएं ये योगासन, ताकि दिवाली पर हैवी खाना खाने से न हो दिक्कत|
Yoga Tips: अभ्यास में लाएं ये योगासन, ताकि दिवाली पर हैवी खाना खाने से न हो दिक्कत|

Yoga Tips for Diwali:  दिवाली पर हैवी खाना खाने से परेशानी न हो, इसके लिए अपनाएं ये आसान योगासन। जानिए कौन से योग पाचन और डिटॉक्स के लिए सबसे असरदार है।

Yoga Tips: अभ्यास में लाएं ये योगासन, ताकि दिवाली पर हैवी खाना खाने से न हो दिक्कत|

Yoga Tips For Diwali 2025: दिवाली के पांच दिन के पर्व की शुरुआत 18 अक्तूबर 2025 को धनतेरस से हो रही है। दिवाली का पर्व सिर्फ रोशनी का नहीं, बल्कि मिठाईयों, लजीज व्यंजनों का स्वाद चखने का भी मौका है। त्योहार पर तरह तरह के पकवान बनते हैं। ये सब खुशी तो देते हैं लेकिन पेट पर भारी भी पड़ सकते हैं। दिवाली के पांच दिन तक तली भुनी चीजें, मिठाइयां और हैवी फूड खाने को मिलता है, जो पेट फूलने, अपच, गैस या थकान जैसी समस्याओं की वजह बनता है। ऐसे में त्योहार में अक्सर लोगों को बदहजमी, पेट खराब जैसी शिकायत हो सकती हैं। वजन बढ़ना भी सामान्य है।

हालांकि कुछ योगासनों हैं जो आपकी पाचन क्रिया को दुरुस्त रख सकते हैं और शरीरको हल्का महसूस कराते हैं। इस दिवाली सिर्फ मिठाई नहीं, योगासन को भी अपनी दिनचर्या में शामिल करें। सुबह 5 मिनट योगाभ्यास से आप दिनभर त्योहार के लजीज पकवान खा सकते हैं और पेट की समस्या से बचे रह सकते हैं। 

Diwali 2025 Yoga Fitness Tips These Yoga Asanas to Stay Fit During Festival Days

पवनमुक्तासन

यह आसन गैस, ब्लोटिंग और पेट दर्द को दूर करता है। खाने के 2 घंटे बाद इसे करें। यह पाचन तंत्र को सक्रिय करता है और भारीपन घटाता है।

Diwali 2025 Yoga Fitness Tips These Yoga Asanas to Stay Fit During Festival Days

 वज्रासन

खाने के तुरंत बाद 5–10 मिनट वज्रासन में बैठें। यह पाचन के लिए सबसे सरल और प्रभावी योगासन है, जो भोजन को जल्दी पचाने में मदद करता है। यह पेट और कमर की चर्बी घटाने में सहायक है। इसके अभ्यास के लिए घुटनों के बल बैठें, एड़ियों पर कूल्हे टिकाएं और रीढ़ सीधी रखें।

Diwali 2025 Yoga Fitness Tips These Yoga Asanas to Stay Fit During Festival Days

अर्ध मत्स्येन्द्रासन

यह आसन लीवर और किडनी को सक्रिय करता है, पेट की मांसपेशियों को टोन करता है और पाचन शक्ति बढ़ाता है। अभ्यास के लिए जमीन पर बैठकर एक पैर मोड़ें और दूसरे पैर को उसके ऊपर रखकर शरीर को विपरीत दिशा में मोड़ें।

Diwali 2025 Yoga Fitness Tips These Yoga Asanas to Stay Fit During Festival Days

 भुजंगासन 

भोजन के कुछ घंटे बाद भुजंगासन करने से मेटाबॉलिज्म बेहतर होता है और पेट की चर्बी भी घटती है। इसके अभ्यास के लिए पेट के बल लेटकर हाथों की मदद से सीना उठाएं और सांस को नियंत्रित करें।

Diwali 2025 Yoga Fitness Tips These Yoga Asanas to Stay Fit During Festival Days

सेतुबंधासन

यह आसन पेट और छाती के हिस्से को स्ट्रेच करता है, जिससे फुलाव कम होता है और ऊर्जा पुनः संतुलित होती है। इस आसन के अभ्यास के लिए पीठ के बल लेटकर घुटनों को मोड़ें और कूल्हों को ऊपर उठाएं।

अस्वीकरण: अमर उजाला की हेल्थ एवं फिटनेस कैटेगरी में प्रकाशित सभी लेख डॉक्टर, विशेषज्ञों व अकादमिक संस्थानों से बातचीत के आधार पर तैयार किए जाते हैं। लेख में उल्लेखित तथ्यों व सूचनाओं को अमर उजाला के पेशेवर पत्रकारों द्वारा जांचा व परखा गया है। इस लेख को तैयार करते समय सभी तरह के निर्देशों का पालन किया गया है। संबंधित लेख पाठक की जानकारी व जागरूकता बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है। अमर उजाला लेख में प्रदत्त जानकारी व सूचना को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। उपरोक्त लेख में उल्लेखित संबंधित बीमारी के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से परामर्श लें।
ILMA NEWSINDIA
Author: ILMA NEWSINDIA

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *