UP: बेटियां भाग न सकें… इसलिए दरवाजे में अंदर ताला लगाकर छिपाई चाबी; तीन बेटियों का कत्ल कर खुद ने भी दी जान
उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के दोघट थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई। यहां तेज कुमारी नाम की महिला ने अपनी तीन बेटियों की गला दबाकर हत्या करने के बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना से पूरे कस्बे में सनसनी फैल गई।
कमरे से बरामद हुए चार शव
घटना टीकरी कस्बे की पट्टी भोजान की है। देर रात जब ग्रामीणों ने शोर सुना तो पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची टीम ने कमरे का दरवाजा तोड़ा तो अंदर का नज़ारा देख सभी सन्न रह गए।
-
बड़ी बेटी गुंजन और किट्टो का शव बेड पर पड़ा था।
-
सबसे छोटी बेटी मीरा का शव चारपाई के पास मिला।
-
मां तेज कुमारी ने चुनरी से पंखे पर फांसी लगाकर जान दे दी थी।
दरवाजा बंद कर चाबी छिपा दी थी
शुरुआती जांच में सामने आया कि तेज कुमारी ने हत्या के दौरान बच्चियों के शोर मचाने और बाहर भागने से रोकने के लिए कमरे का दरवाजा अंदर से बंद कर चाबी छिपा दी थी। घटना के समय उसका पति घर के बाहर वाले हिस्से में सो रहा था और उसे कुछ भी पता नहीं चला।
पुलिस की जांच जारी
सूचना पर एसपी सूरज कुमार राय, एएसपी प्रवीण कुमार और सीओ विजय कुमार फोर्स व फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने कमरे से तीनों बच्चियों की हत्या और आत्महत्या में इस्तेमाल की गई चुनरी बरामद की है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
इलाके में दहशत
वारदात की खबर फैलते ही कस्बे के लोग घर के बाहर जमा हो गए। पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करते हुए किसी को घर के अंदर जाने नहीं दिया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहन जांच में जुटी है।