
मेरठ। न्यू सैनिक कालोनी निवासी अक्षित चौधरी ने बताया कि वह पूर्व में एक कम्पनी के माध्यम से मर्चेंट नेवी में नौकरी कर रहा था। उसका 2024-25 में एग्रीमेंट खत्म हो गया। एक व्यक्ति ने दूसरी कम्पनी अस्टीन मेरीटाइम सर्विस के नाम पर बताई और अपने को शिप पर कैप्टन बताया। उसने उसे नौकरी दिलाने के नाम पर दो लाख रुपये मांगे। उसने अलवर गोविन्दगढ़ निवासी एक व्यक्ति के एकाउंट में तीन किस्तों पर दो लाख रुपये डाल दिए। दो सितंबर को ओडिसा के भुवनेश्वर बुलाकर उसको एग्रीमेंट व नियुक्ति पत्र दे दिया। वह बताई गई जगह पर पहुंचा तो सभी कागजात फर्जी निकले। उसने थाना कंकरखेड़ा पुलिस से शिकायत की लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। एसएसपी ने कंकरखेड़ा पुलिस को मामला दर्ज कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।